Ranchi :झारखंड में राज्यसभा चुनाव को लेकर आज JMM की प्रत्याशी महुआ माजी के नामांकन दाखिले की प्रक्रिया के बीच कांग्रेस की नाराजगी सामने आ रही है. दिल्ली में समझौते की बात नहीं हो पाने के बाद CM हेमंत सोरेन द्वारा JMM के उम्मीदवार के ऐलान के बाद से कांग्रेस के सभी नेता नाराज हैं.
वहीं, कांग्रेस प्रदेश प्रभारी झारखंड में हैं और बंद कमरे में एक एक कर विधायकों का फीडबैक ले रहे हैं. कांग्रेस के सभी विधायकों ने एक सुर में कहा है कि हेमंत सरकार में शामिल सभी कांग्रेस के मंत्री इस्तीफा देंगे. हम लोग बाहर से हेमंत सरकार को समर्थन दे सकते हैं लेकिन कांग्रेस को यह फैसला लेना है कि सभी मंत्री पहले हेमंत सोरेन सरकार से इस्तीफा दें. बहरहाल जो राजनीति की स्थिति झारखंड में बनी है उसमें हर पल नए राजनीतिक घटनाक्रम जुड़ रहे हैं. अब देखने वाली बात यह होगी कि राज्यसभा का चुनाव और झारखंड मुक्ति मोर्चा का स्टैंड झारखंड में किस राजनीतिक रंग के अंजाम तक जाता है.
राज्यसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस के झारखंड प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे (Jharkhand state incharge Avinash Pandey) ने कहा कि हम लोगों ने तय किया था कि गठबंधन के नेताओं के साथ बैठकर प्रत्याशी के नाम की घोषणा की जाएगी. प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने कहा कि कांग्रेस की तरफ से यह सुझाव दिया गया था कि गठबंधन की सरकार है तो यहां पर कांग्रेस के प्रत्याशी को राज्यसभा उम्मीदवार के रूप में उतारा जाए. क्योंकि पिछली बार राज्यसभा चुनाव में JMM के प्रत्याशी को राज्यसभा तक पहुंचाया गया था. लेकिन अब जब CM की ओर से राज्यसभा उम्मीदवार के रूप में प्रत्याशी के नाम की एलान कर दी गयी है तो हम उनका सम्मान करते हैं. गठबंधन के धर्म को हम जरूर निभाएंगे. इस मामले में अब आगे की रणनीति पर विचार किया जाएगा. CM से बातचीत होगी और फिर गठबंधन को कैसे मजबूत करना है इस पर चर्चा होगी.
सहमति बनी कुछ और JMM ने किया कुछ और: कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद
इधर, कांग्रेस की विधायक अंबा प्रसाद (Amba Prasad) ने कहा है कि JMM का राज्यसभा प्रत्याशी का नाम जारी करना मेरे लिए एक कांग्रेस कार्यकर्ता के रूप में निराशाजनक है. अंबा प्रसाद ने कहा है कि वे (झामुमो) कुछ और पर सहमत हुए और यहां कुछ और तय किया. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि मुझे उम्मीद है कि मतभेद सुलझ जायेंगे ताकि यह हमारे राज्य को प्रभावित न करे.
Average Rating