Politics In Jharkhand: AJSU ने की हेमंत सरकार की तारीफ, जातीय जनगणना (Cast Census) पर पहल की मांग

jharkhandtimes

AJSU praises Hemant government, demands initiative on caste census
0 0
Read Time:2 Minute, 31 Second

Ranchi :आजसू (AJSU) पार्टी हेमंत सोरेन सरकार (Hemant Government) द्वारा स्थानीयता और आरक्षण (Reservation) के मामले में किए गए राजनीतिक पहल का स्वागत करती है. झारखंडी हित और राज्य के विकास के लिए सरकार कोई भी फैसले लेगी, तो AJSU पार्टी इसका अभिनंदन करेगी. साथ ही साथ इन विषयों के व्यवहारिक पक्ष पर हम चर्चा जरुर करेंगे और यदि सरकार के किसी फैसले से झारखंड की जनता का अहित होगा, तो AJSU पार्टी इसके खिलाफ मुखर होकर आंदोलन करेगी. वहीं, जातीय जनगणना कराने को लेकर झारखंड सरकार ने अभी तक कोई वक्तव्य नहीं दिया. आजसू पार्टी हेमंत सोरेन सरकार से यह मांग करती है कि राज्य में जातीय जनगणना सुनिश्चित कराए. यह बातें हरमू, रांची स्थित प्रधान कार्यालय में केंद्रीय मुख्य प्रवक्ता डॉ. देवशरण भगत, केंद्रीय उपाध्यक्ष हसन अंसारी एवं केंद्रीय महासचिव राजेंद्र मेहता जी ने संयुक्त रूप से मीडिया को संबोधित करते हुए कही.

पत्रकारों को संबोधित करते हुए आजसू पार्टी के प्रवक्ता डॉ. देवशरण भगत ने कहा कि सरकार को यह सुनिश्चित करना होगा कि स्थानीयता का निर्धारण ही नियोजन का आधार बने. साथ ही साथ सरकार यह भी स्पष्ट करे कि जिन पदों पर नियुक्तियों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया जा चुका, उसका आधार खतियान आधारित स्थानीय नीति होगा या मैट्रिक और इंटरमीडिएट का प्रमाण पत्र.

वहीं, प्रेस कांफ्रेंस (Press Conference) के दौरान केंद्रीय उपाध्यक्ष हसन अंसारी ने कहा कि नियुक्तियों में किसी तरह की बाधा ना आए और तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी की नौकरियां शत प्रतिशत स्थानीय व्यक्तियों को ही मिले, इसके लिए सरकार नियुक्ति प्रक्रिया को प्रखंड स्तर पर शुरू करे.

 

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment