Deoghar Airport: आज (30 जुलाई) का दिन देवघर के लोगों के लिए यादगार बन गया है. आज से दिल्ली से देवघर के बीच उड़ान सेवा शुरू हो गई है. इस सेवा की शुरुआत के बाद हवाई जहाज से देवघर आकर बाबा की पूजा करने का सपना लोगों का पूरा हो जाएगा. बताया जा रहा है कि इस हवाई जहाज में 12 सांसद सहित 40 विशेष अतिथि आ रहे हैं. इसके साथ ही आज की फ्लाइट इसलिए भी महत्वपूर्ण हो रही है क्योंकि इसे छपरा के सांसद और पेशेवर पायलट राजीव प्रताप रूडी अपने को-पायलट आशुतोष शेखर के साथ लेकर आ रहे हैं. इस पहली कॉमर्शियल इंडिगो के अधिकारियों की टीम कोलकाता से देवघर एयरपोर्ट पहुंच चुकी है. फ्लाइट के लैंड करते ही वाटर कैनन से सैल्यूट किया जायेगा.
वहीं, दिल्ली से सीधी उड़ान सेवा के तहत देवघर पहुंचने वाले सांसद आज शाम बाबा भोले के श्रृंगार पूजा में शामिल होंगे इसके बाद दूसरे दिन यानी कल वे यहां से रवाना कर जाएंगे. माना जा रहा है कि इस जहाज सेवा से भगवान शंकर के भक्तों के लिए आसानी हो जाएगी. एक अगस्त को सावन की तीसरी सोमवारी पर दिल्ली से कई यात्रियों के यहां पूजा करने के लिए आने की संभावना जताई जा रही है. बता दें कि हर साल लाखों पर्यटक देवघर में आते हैं. सावन के महीने में हर दिन यहां लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ जुटती है, जो सुल्तानगंज से पवित्र गंगाजल लेकर बाबा वैद्यनाथ के ज्योतिर्लिंग पर अर्पित करते हैं. इस कारण काफी अरसे से यहां एयरपोर्ट की मांग की जा रही थी.
Average Rating