New Delhi : AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने केंद्र की BJP सरकार पर तुष्टिकरण की राजनीति करने का आरोप लगाया है. असदुद्दीन आवैसी ने कहा, “हम सब देश में आज़ादी के 75 साल मना रहे हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) लाल किले (Red Fort) से महिलाओं के सम्मान की बात कर रहे हैं. उसी दिन एक अपराध में, बिलकिस बानो केस में जिन लोगों को सज़ा मिली थी, उसके दोषी जेल से रिहा हुए. बिलकिस का रेप हुआ, वह गर्भवती थी. जघन्य अपराध हुआ था जिसके दोषी इसी दिन छूटे. ये हम क्या संदेश दे रहे हैं, इससे बड़ा तुष्टिकरण और क्या होगा?
असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि प्रधानमंत्री भाषण देते हैं कि उस पर अमल नहीं करते. जो महिला सालों तक लड़ी, पति अपनी पत्नी के साथ खड़ा रहा, उस केस में आखिर ये क्या संदेश दिया जा रहा है परिवार की चार और महिलाओं का रेप हुआ, ये BJP क्या संदेश दे रही है. उन्होंने कहा कि मुस्लिम महिलाओं को बुलाकर रक्षाबंधन के दिन राखी बंधवाई गई. जो महिलाएं बु्रका पहने हुए थीं, ये सब झूठ है.
AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि BJP तुष्टिकरण की राजनीति कर रही है. प्रधानमंत्री मोदी को बताना पड़ेगा क्योंकि उन्होंने लाल किले से भाषण दिया था. ये क्या है, ये इज़्ज़त की बात करते हैं, ये तो सभी महिलाओं की बेइज़्ज़ती है. ये नाइंसाफ़ी नही बल्कि ज़ुल्म है. ओवैसी ने कहा कि यह फैसला नहीं, बिल्किस बानो के साथ एक बार फिर से अपराध हुआ है. उन्होंने कहा कि इसने बानो के जख्मों को फिर से हरा कर दिया है. असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि ने कहा कि साल के अंत तक गुजरात में चुनाव होने वाले हैं. इसमें BJP लगातार छठवीं बार प्रदेश में अपनी सत्ता स्थापित करना चाहती है. ओवैसी ने कहा कि BJP एक धर्म विशेष के प्रति पूरी तरह से पक्षपातपूर्ण रवैया रखती है. उन्होंने कहा कि BJP को इस बात के लिए कोई भी पछतावा नहीं है.
Average Rating