रांची के मांडर उपचुनाव में खड़े बीजेपी के बागी नेता निर्दलीय प्रत्याशी देवकुमार धान के चुनाव प्रचार के लिए एआइएमआइएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (AIMIM Chief Asaduddin Awaisi ) मांडर पहुंचे. ओवैसी ने केंद्र और झारखंड सरकार (Jharkhand Government) पर जमकर हमला बोला. उन्होंने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र की मोदी सरकार अग्निपथ योजना के माध्यम से देश की सुरक्षा को दांव पर लगाया है. ये कहीं से बर्दाश्त करने लायक नहीं है. उन्होंने इस योजना को जल्द वापस लेने की मांग की.
एआइएमआइएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने क्षेत्र की जनता से प्रत्याशी देवकुमार धान के पक्ष में वोट करने की अपील की. उन्होंने कहा कि चुनाव के समय कई प्रत्याशी बड़े-बड़े वादे करते हैं, लेकिन विजयी होने के बाद जनता की सुख-दु:ख से बेखबर हो जाते हैं. हर बार क्षेत्र की जनता खुद को ठगा महसूस करती है, लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा. आप एक मौका दीजिए. प्रत्याशी देवकुमार धान हर सुख-दु:ख में आपके साथ खड़ें रहेंगे. इस बीच चुनावी सभा के दौरान जमकर बारिश हुई. इसके बावजूद लोगों के डटे रहने पर असदुद्दीन ओवैसी ने क्षेत्र की जनता का शुक्रिया अदा किया. साथ ही कहा कि इस तरह की एकजुटता आगामी 23 जून को वोटिंग के दिन भी दिखानी होगी.
वहीं, AIMIM चीफ ने कहा कि रांची हिंसा (Ranchi Violence) झारखंड सरकार के कामों की विफलता को दर्शाता है. कहा कि राजधानी में इतनी बड़ी घटना हो जाती है और यहां की पुलिस सुरक्षा के नाम पर निर्दोष पर गोलियां बरसाती है. ये कैसी सरकार है. उन्होंने इस घटना में मृतक के परिवार वालों को इंसाफ दिलाने की मांग की. कहा कि अब अदालत पर ही भरोसा है.
आपको बता दें कि मांडर विधानसभा उपचुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों की सरगर्मी बढ़ गयी है. भाजपा के कई दिग्गज नेता प्रत्याशी गंगोत्री कुजूर को लेकर प्रचार अभियान में जुटे हुए हैं. इसी सिलसिले में भाजपा से बगावत कर AIMIM का दामन थामने वाले देव कुमार धान के पक्ष में वोट मांगने के लिए पार्टी नेता असदुद्दीन ओवैसी भी मांडर पहुंचे. वहीं, देवकुमार धान ने दावा किया है कि असद्दुदीन ओवैसी के मांडर में पैर रखते ही यहां का चुनावी समीकरण बदल जाएगा और उनकी जीत पक्की हो जाएगी. उन्होंने कहा कि 2019 के चुनाव में एआइएमआइएम की टिकट पर मांडर से मैदान में उतरे शिशिर लकड़ा नामांकन के बाद अपनी दावेदारी छोड़ कर उनके पक्ष में प्रचार कर रहे हैं.
Average Rating