गिरिडीह: केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के खिलाफ शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो (Jagarnath Mahto) ने कहा कि देश के युवाओं के भविष्य के साथ केंद्र सरकार खिलवाड़ कर रही है. उन्होंने कहा कि आर्मी के अंदर देश की सुरक्षा से जुड़े कई गोपनीयता रहती है ऐसे में गोपनीयता भी खतरे में पड़ सकती है. यह एक प्राइवेट कम्पनी में नौकरी की तरह है और युवा भी उधेड़बुन में हैं कि आखिर महज 4 साल के लिए वे बॉर्डर पर क्यूं जाएं. शिक्षा मंत्री ने मधुबन में शिक्षा विभाग के अधिकारियों साथ बैठक के बीच मीडिया से यह बातें कही.
वहीं, शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने आगे कहा कि अपने हक के लिए युवा सड़क पर उतरे हैं और आंदोलन जरूरी है, लेकिन यह सब संवैधानिक तरीके से होना चाहिए. रेल की बोगी में आग लगाना, सरकारी सम्पत्ति (Government property) को नुकसान पहुंचाना सही नहीं है. राष्ट्र की सम्पत्ति हम सभी की है. शिक्षा मंत्री ने कहा कि वैसे केंद्र के मोदी सरकार को अग्निपथ योजना को वापस लेकर सटीक तरीके से बहाली करनी चाहिए. शिक्षा मंत्री ने कहा कि किसान आंदोलन संवैधानिक तरीके से हुआ तो आखिरकार कानून को वापस लेना पड़ा.
Average Rating