Six Sixes in an over: भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज युवराज सिंह ने 2007 क्रिकेट वर्ल्ड कप में युवराज ने जो एक ही ओवर में 6 छक्के लगाए थे वो आज भी सभी की यादों में ताजा हैं। युवराज के बाद किसी भी भारतीय क्रिकेटर ने ये कारनामा नहीं किया है। लेकिन अब भारत के ही एक क्रिकेटर ने फिर एक बार एक ओवर में 6 छक्के मारने का कारनामा कर दिखाया है।
युवराज सिंह की ही तरह अब एक और भारतीय बल्लेबाज ने ऐसा कुछ कर दिखाया है जिसे देखने के लिए भारतीय फैंस तरस गए थे। ये कारनामा पॉन्डिचेरी T10 (Pondicherry T10) नाम की एक घरेलू क्रिकेट लीग में देखने को मिला है जहां कृष्णा पांडे (Krishna Pandey) नामक एक बल्लेबाज ने फिर एक ओवर में 6 छक्के ठोक कर सभी खबरों को अपनी तरफ खींच लिया है। इतना ही नहीं कृष्णा ने सिर्फ 19 गेंदों की अपनी पारी में 83 रनों की घातक पारी भी खेली।
दरअसल अपनी 83 रनों की पारी में कृष्णा ने 12 छक्के और 2 चौके लगाए। बता दें कि T10 League में ये मुकाबला पैट्रियट्स और रॉयल्स के बीच खेला जा रहा था। कृष्णा पैट्रियट्स की ओर से ही इस मैच में बल्लेबाजी कर रहे थे। पारी का 6 ओवर नितेश ठाकुर लेकर आए और कृष्णा उनके ऊपर टूट पड़े। इस ओवर में कृष्णा ने 6 छक्के जड़े। लेकिन हैरानी की बात ये है कि इस कारनामे के बाद भी कृष्णा की टीम मैच हार गई।
वहीं एक ओवर में 6 छक्के लगाने का कारनामा टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज युवराज सिंह ने पहले ही कर दिया था। युवराज ने स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ही ओवर में गेंद को 6 बार बाउंड्री के पार भेजा था। युवराज के अलावा हर्षल गिब्स और कीरोन पोलार्ड ही इंटरनेशनल क्रिकेट में 6 छक्के लगाने का कारनामा कर पाए हैं।
Average Rating