अफगानिस्तान ने रचा इतिहास, पाकिस्तान से पहली बार जीती टी20 सीरीज

jharkhandtimes

AFG vs PAK
0 0
Read Time:2 Minute, 44 Second

AFG vs PAK: अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान को दूसरे टी20 सीरीज में हराकर इतिहास रच दिया है। रविवार को 3 टी20 मैच की सीरीज के दूसरे मुकाबले में अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को 7 विकेट से मात दी। इस जीत के साथ ही अफगानिस्तान ने पाकिस्तान पर 2-0 से टी20 सीरीज में अजेय बढ़त बना ली है। यह पहली बार है जब अफगानिस्तान टीम ने इंटरनेशनल क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट में पाकिस्तान को सीरीज में हराया है।

दरअसल, रविवार को खेले गए 3 मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। पाक टीम ने 20 ओवर में इमाद वसीम 64 और कप्तान शादाब खान 32 रनों की मदद से 130 रन बनाएं। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की टीम ने यह टारगेट 19.5 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। अफगान टीम की ओर से रहमनुल्लाह गुरबाज ने 44 रन और इब्राहिम जादरान ने 38 रनों की पारी खेली। इस जीत के साथ अफगानिस्तान टीम ने इतिहास रचते हुए इंटरनेशनल क्रिकेट पहली बार किसी फॉर्मेट में सीरीज में हराया है।

वहीं, UAE में खेले जा रहे टी20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला 27 मार्च को खेला जाएगा, पाकिस्तान, और अफगानिस्तान के बीच अबतक 2 द्विपक्षीय टी20 सीरीज हुई है. इसमें एक सीरीज पाकिस्तान के नाम रही है तो दूसरी सीरीज अफगानिस्तान (मौजूदा सीरीज) के नाम रही है, दोनों टीमों के बीच टी20 मैचों के रिकॉर्ड को देखें तो दोनों टीमों के मध्य अबतक कुल 5 मुकाबले खेले गए हैं। जिसमें 3 मैच पाकिस्तान के नाम रहे हैं वहीं 2 मुकाबले अफगानिस्तान जीती है. आपको बता दे कि अफगानिस्तान ने पाकिस्तान के खिलाफ यह टी20 सीरीज राशिद खान की अगुवाई में जीता है.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment