Ranchi :झारखंड हाईकोर्ट (Jharkhand High Court) के वकील राजीव कुमार (Advocate Rajeev Kumar) की ED कोर्ट में पेशी नहीं हो पाई. बताया जा रहा है कि कागजी कार्रवाई पूरी नहीं होने के वजह से कोलकाता जेल प्रशासन ने वकील राजीव कुमार को रांची नहीं आने दिया. आज राजीव कुमार की ED अदालत में पेश होना था लेकिन नहीं हो पाए.
ED ने बंगाल पुलिस (Bengal Police) को आदेश दिया था कि राजीव कुमार को पेश करें, लेकिन कुछ कागजी प्रक्रिया पूरी नहीं हुई इस के वजह से अब यह पेशी किसी दूसरे दिन होगी. आज अगर पेशी हो जाती तो आज ही ED को रिमांड मिल जाती. अब ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि राजीव कुमार को शुक्रवार या फिर शनिवार को रांची के ईडी कोर्ट में पेश किया जाएगा. बता दें कि 31 जुलाई को कोलकाता में राजीव कुमार बंगाल पुलिस ने गिरफ्तार किया था. कारोबारी अमित अग्रवाल ने पीआईएल मैनेज करने के बदले पैसे लेने का आरोप राजीव पर लगाया था. राजीव कुमार के पास से कोलकाता पुलिस ने 50 लाख रुपये बरामद किया था.
Average Rating