अडानी फाउंडेशन ने लगातार दो दिन लगाया निशुल्क हेल्थ चेकअप कैंप

jharkhandtimes

Adani Foundation organized free health checkup camp
0 0
Read Time:2 Minute, 33 Second

बड़कागांव : गोंदलपुरा खनन परियोजना के तहत अदाणी फाउंडेशन ने शुक्रवार और शनिवार को लगातार दो दिन निशुल्क हेल्थ चेक-अप कैंप का आयोजन किया। पहले दिन जहां 40 मरीजों का मुफ्त में इलाज किया गया, वहीं दूसरे दिन शनिवार को 43 मरीजों की जांच की गई। अपने सीएसआर (कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी) कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को चपरी गांव में हजारीबाग के जेनरल फिजिशियन डॉक्टर आरके रंजन ने ग्रामीणों को कई तरह की चिकित्सकीय सुविधाएं निशुल्क प्रदान की। सुबह 11:00 बजे से दिन भर चले इस कैंप में महिलाएं, ग्रामीण और बुजुर्गों के स्वास्थ्य की जांच की गयी। कैंप में कई महिलाएं भी अपने बच्चों के साथ आई हुई थीं। चपरी गोंदलपुरा पंचायत के सुदूर गांव में से है, जहां इस तरह के मेडिकल कैंप से ग्रामीणों को बहुत राहत मिली है।

वहीं, शनिवार को हरली स्थित हरिजन मोहल्ले में हजारीबाग के जेनरल फिजिशियन डॉक्टर विजय कुमार ने 43 मरीजों की जांच की। इस दौरान डॉक्टर ने ग्रामीणों के ब्लड प्रेशर, वजन, धड़कन और नब्ज की जांच की और उनके सामान्य शारीरिक फिटनेस की जानकारी ली।

कई ग्रामीणों ने डॉक्टर से अपने आंखों की समस्याएं, तनाव, डायबिटीज, कमजोरी, बॉडी पेन, कफ, कोल्ड, फीवर, त्वचा संबंधित बीमारियां और बैक पेन आदि की शिकायत की।

कैंप में डॉक्टर ने दवाओं के साथ सभी ग्रामीणों को आवश्यक सलाह देते हुए उनका अक्षरशः अनुपालन करने का निर्देश दिया। डॉक्टर ने यह भी कहा है कि ठंड के मौसम में लोग अपने साथ-साथ बच्चों का विशेष ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि सर्दी, खांसी और जुकाम जैसे तरह-तरह के वायरस और दूसरी बीमारियों से बचने के लिए सावधानी बेहद जरूरी है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment