अदाणी फॉउंडेशन ने बच्चों को दिया तिरंगा, स्कूल को प्रदान किए स्पोर्ट्स किट, पुरस्कार पाकर खिल उठे विजयी विद्यार्थियों के चेहरे
प्रखंड प्रसार शिक्षा पदाधिकारी ने कहा, सच्चे मन से अपने कर्तव्यों को पूरा करना ही असली देशभक्ति
हज़ारीबाग: गोन्दलपुरा कोल परियोजना के तहत अदाणी फॉउंडेशन ने शनिवार को हरली स्थित राज्य सम्पोषित उच्च विद्यालय में 75वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में बच्चों के लिए एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया। आज़ादी का अमृत महोत्सव के तहत आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रखंड प्रसार शिक्षा पदाधिकारी जवाहर प्रसाद ने उपस्थित बच्चों को सम्बोधित करते हुए उन्हें सच्ची देशभक्ति के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि सभी लोग सच्चे मन से अगर अपने कर्तव्यों को पूरा करें तो वही सच्ची देशभक्ति है।
कार्यक्रम में स्कूल के प्रिंसिपल जफरुल इस्लाम ने अदाणी फॉउंडेशन के इन प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन से बच्चों के बीच बेहतर सन्देश जाता है। उन्होंने अदाणी फॉउंडेशन का आभार प्रकट करते हुए कहा कि हर विशेष आयोजन में कंपनी की ओर से ऐसे आयोजन उत्साह बढ़ाते हैं।
अदाणी फॉउंडेशन की ओर से बच्चों के लिए स्कूल को स्पोर्ट्स किट भी प्रदान किए गए, जिसमें बैट-बॉल, बैडमिंटन रैकेट-कॉर्क, वॉलीबॉल-नेट, फुटबॉल, चेस बोर्ड और स्किपिंग रो आदि शामिल थे। इसके अलावा स्कूल के सभी शिक्षकों और बच्चों को तिरंगा का भी वितरण किया गया।
कार्यक्रम के दौरान बच्चों के लिए पेंटिंग प्रतियोगिता, स्लोगन लेखन प्रतियोगिता, स्पीच प्रतियोगिता, क्विज़ कॉम्पिटिशन और दौड़ आदि का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। प्रतियोगिता के विजयी बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया।
ये बच्चे हुए पुरस्कृत
पेंटिंग प्रतियोगिता : जया कुमारी, सुरुचि कुमारी, प्रिया कुमारी, फिरदौस जहां
स्लोगन लेखन प्रतियोगिता : विपिन कुमार, अंशु कुमार, रुपा कुमारी
भाषण प्रतियोगिता : शकुंतला कुमारी, पाकीज़ा अंजुम, निशा कुमारी
दौड़ : सीता कुमारी, सोनी कुमारी, निर्मला कुमारी,अंकित कुमार, अंकित रॉय और अंशु कुमार
Average Rating