नई दिल्ली. दिग्गज एक्टर विक्रम गोखले (Actor Vikram Gokhale) का 82 साल की उम्र में निधन हो गया है. उन्होंने पुणे के दीनानाथ मंगेशकर अस्पताल में अंतिम सांस ली. वो पिछले 18 दिनों से हॉस्पिटलाइज थे. उनकी हालत बुधवार से ही नाजुक बनी हुई थी और वह वेंटिलेटर सपोर्ट पर थे। शुक्रवार को उनकी हालत में कुछ सुधार भी हुआ था लेकिन शनिवार दोपहर को उन्होंने अंतिम सांसें लीं.
दरअसल, विक्रम गोखले मराठी थिएटर, हिन्दी सिनेमा और टेलीविजन में काफी एक्टिव थे. वो फिल्म एक्टर चंद्रकांत गोखले के बेटे थे. विक्रम गोखले की दादी कमलाबाई गोखले इंडियन सिनेमा की पहली फीमेल चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर काम की थीं.
विक्रम गोखले ने संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ में एश्वर्या के पिता के रोल में नजर आए थे. इसके अलावा वो भूल भुलैया’, ‘दिल से’, ‘अग्निपथ’ दे दना दन’, ‘हिचकी’, ‘निकम्मा’, ‘और ‘मिशन मंगल’ जैसी फिल्मों में भी नजर आए थे.
टेलिविजन में भी विक्रम गोखले ने एक अलग पहचान बनाई थी. दूरदर्शन पर 1989 से लेकर 1991 के बीच आने वाले फेमस शो ‘उड़ान’ का वो हिस्सा थे. इसके अलावा वो अकबर बीरबल जैसे शोज का भी हिस्सा रह चुके हैं।
विक्रम गोखले ने अपने बॉलीवुड में अपने सिने करियर की शुरुआत 1971 में रिलीज हुई अमिताभ बच्चन की फिल्म परवाना से की थी. फिल्म सेट के अलावा रियल लाइफ में भी दोनों एक्टर अच्छी बाॅन्डिंग शेयर करते थे. जहां विक्रम गोखले के बुरे समय में अमिताभ उनका सहारा बने थे वहीं विक्रम ने भी ये इंटरव्यू में बताया था कि लोगों ने अमिताभ बच्चन की सफलता देखी लेकिन मैंने उनका स्ट्रगल देखा है.
वहीं, विक्रम गोखले ने दोस्त अमिताभ बच्चन (Actor Amitabh Bachchan) के बारे में इंटरव्यू में एक बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि अमिताभ बच्चन इंडिया सिनेमा एक बेहतरीन एक्टर हैं. मेरे पास शब्दों की कमी हो जाती है, जब मैं उनकी तारीफ करता हूं। हम दोनों एक दूसरे को 55 साल से जानते हैं और मैं ये कह सकता हूं कि वो एक जेंटलमैन हैं. मेरा मानना है कि लोगों ने अमिताभ बच्चन का सक्सेस देखा है लेकिन मैंने उनका स्ट्रगल देखा है. अगर लोग ये जानना चाहते है कि एक्टिंग क्या है, तो उन्हें अमिताभ बच्चन की फिल्में देखनी चाहिए.
Average Rating