Ramgarh: बॉलीवुड एक्टर मनोज वाजपेयी (Manoj Bajpayee) शुक्रवार को रामगढ़ के रजरप्पा मंदिर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मां छिन्नमस्तिके देवी की विधिवत पूजा-अर्चना की और मत्था टेका. साथ ही उन्होंने नारियल बलि देकर रक्षा सूत्र बंधवाया. अभिनेता मनोज वाजपेयी पिछले कई दिनों से रामगढ़ और हजारीबाग क्षेत्र में एक फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं. पूजा-अर्चना के पश्चात श्री वाजपेयी रजरप्पा के दामोदर-भैरवी व यहां के मनोरम वादियों का अवलोकन किया.
बॉलीवुड एक्टर मनोज वाजपेयी ने कहा कि रजरप्पा मंदिर की प्रसिद्धि काफी सुनी थी. मुझे यहां मां छिन्नमस्तिके की पूजा करने की तमन्ना थी. रजरप्पा आकर काफी अच्छा लगा. मौके पर सुमन रंजन सिन्हा, अजीत कुमार, दीपक उरांव, प्रीत कुमार, सूरज नायक सहित कई मौजूद थे. बता दें कि अभिनेता मनोज बाजपेई इससे पहले मंगलवार को तमाड़ स्थित सुप्रसिद्ध दिवड़ी मंदिर में भी पूजा अर्चना किया था
Average Rating