Chatra :जिंदगी और मौत से जूझ रही एसिड अटैक (Acid Attack) की शिकार झारखंड के चतरा जिले के टेबो गांव निवासी काजल कुमारी को बेहतर इलाज के लिए एयर एंबुलेंस (Air Ambulance) से दिल्ली शिफ्ट किया जाएगा. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) ने RIMS सुप्रीटेंडेंट के नेतृत्व में गठित मेडिकल बोर्ड द्वारा दी गई रिपोर्ट के आधार पर ये फैसला लिया है. इधर, इस बच्ची को जल्द से जल्द दिल्ली शिफ्ट करने की प्रक्रिया उपायुक्त रांची ने शुरू कर दी है. आपको बता दें कि इस मामले में आरोपी संदीप भारती को घटना के दिन ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
जाने पूरा मामला
4 अगस्त, 2022 को चतरा जिले के टेबो गांव निवासी काजल कुमारी अपने घर में सो रही थी. उस वक्त आरोपी बेला गांव निवासी संदीप भारती ने घर में घुसकर उसपर तेजाब डालकर फरार हो गया था. जिससे वह बुरी तरह जल गयी. उसे बचाने आयी मां भी घायल हो गयी थी. घटना के बाद आरोपी फरार हो गया था, लेकिन पुलिस ने घटना के 12 घंटे के अंदर अरेस्ट कर उसे जेल भेज दिया. घायलावस्था में काजल को गया मेडिकल कॉलेज (Gaya Medical College) भेज दिया गया था, लेकिन वहां से रांची RIMS रेफर कर दिया गया. तब से काजल का इलाज चल रहा है. वहीं, काजल की मां देवंती देवी और भाई पंकज कुमार ने फास्ट ट्रैक कोर्ट (Fast Track Court) के तहत सुनवाई कर आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग की है.
Average Rating