Jharkhand News: झारखंड के सिमडेगा जिले से एक मामला सामने आया है. यहां मैट्रिक परीक्षा देने जा रही एक छात्र सड़क हादसे में घायल हो गयी. लेकिन, उसने हौसला दिखाया और घायल अवस्था में मैट्रिक परीक्षा देने पहुंच गई और पूरे निर्धारित वक्त तक पूरी परीक्षा भी दी.
जानकारी के लिए आपको बता दे की, मैट्रिक की परीक्षार्थी ब्यूटी डांग (Beauty Bang) शनिवार की सुबह घर से ऑटो में सवार होकर परीक्षा देने के लिए निकली. लेकिन, रास्ते में ठेठईटांगर थाना क्षेत्र के टुकुपानी बस्ती के पास एनएच (NH) पर अचानक जानवर आ जाने के कारण ऑटो का संतुलन बिगड़ा और ऑटो पलट गया. ऑटो पलटने से मैट्रिक छात्रा ब्यूटी के सिर और चेहरे में काफी चोट आई. वहीँ आस-पास के लोगो ने तुरंत घायल बच्ची को सदर अस्पताल पंहुचाया और इसका इलाज कराया. बच्ची के सिर पर सात स्टिच लगे.
वहीं, इसके बाद संवाददाता ने प्रशासन के सहयोग से बच्ची को परीक्षा हॉल पंहुचाकर अलग कमरे में व्यवस्था कर परीक्षा दिलवाने की व्यवस्था करवाई. बच्ची के मुंह में भी चोट लगी थी, इसलिए सिर पर पट्टी और मुंह में रूई दबा कर उसने परीक्षा देने की हिम्मत दिखाई. परीक्षा केन्द्राधीक्षक बीरबल नाग (Birbal Nag) ने भी इस घायल बच्ची के हौसले की तारीफ कर इसे अन्य बच्चों के लिए प्रेरणा बताया. छात्रा के हौसले की लोग सलाम कर रहे हैं.
Average Rating