विजय सेतुपति की फिल्म में शूटिंग के दौरान हुआ हादसा, 20 फीट से गिरा स्टंटमैन, मौत

jharkhandtimes

South Movie
0 0
Read Time:2 Minute, 32 Second

South Movie: साउथ फिल्म इंडस्ट्री से दिल दहला देने वाली मामला सामने आई है। जहां साउथ के मशहूर एक्टर विजय सेतुपति (actor vijay sethupathi) अपनी अगली फिल्म की शूटिंग कर रहे थे कि शूटिंग के दौरान एक स्टंटमैन की दर्दनाक मौत हो गई। शूटिंग सेट पर हुए इस दिल दहला देने वाले हादसे ने सेट पर मौजूद सभी लोगों के रोंगटे खड़े कर दिए। दरअसल, 54 साल के स्टंटमैन सुरेश (Stuntman Suresh) एक्शन सीन फिल्माने के दौरान 20 फीट की ऊंचाई से गिरकर अपनी जान गवां बैठे। इस हादसे के बाद से विजय के शूटिंग सेट पर मातम पसर गया है।

जानकारी के लिए आपको बता दें की यह दर्दनाक हादसा विजय की अगली फिल्म ‘विदुथलई’ (Movie ‘Viduthalai’) के सेट पर हुआ है। इस फिल्म का निर्देशन वेत्रि मारन कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म का सेट ट्रेन के मलबे से तैयार किया गया था। सीन के मुताबिक स्टंटमैन सुरेश को 20 फीट की ऊंचाई से कूदकर स्टंट करना था।

हालाकिं, इसके लिए सुरेश को क्रेन के सहारे रस्सी से बांधा गया था, लेकिन दुर्भाग्यवश रस्सी से बंधे स्टंटमैन सुरेश ने जैसे ही छलांग लगाई, वैसे ही रस्सी टूट गई और वह 20 फीट की ऊंचाई से सीधे जमीन पर आ गिरा। यह देख सेट पर मौजूद सभी के होश उड़ गए और आनन-फानन में सुरेश को अस्पताल लेकर गए, लेकिन डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

वहीं, इस हादसे में सेट पर मौजूद कुछ कॉर्डिनेटर भी घायल हुए हैं। गौरतलब है कि सुरेश बीते 25 सालों से बतौर स्टंटमैन काम कर रहे थे। इस हादसे के बाद शूटिंग को रोक दिया गया है। फिल्म से जुड़े सभी लोग इस हादसे के बाद से दुखी हैं और पुलिस इस पूरी घटना की जांच कर रही है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment