Mumbai: आमिर खान की “Laal Singh Chaddha” डायरेक्टर अद्वैत चंदन की इस साल की बड़ी फिल्म था. ये फिल्म हॉलीवुड की ‘फॉरेस्ट गंप’ की रीमेक है. रिलीज के बाद ही ‘लाल सिंह चड्ढा’ ने निराशजनक प्रदर्शन किया. सिर्फ बॉयकॉट कल्चर ने ही नहीं बल्कि नेटफ्लिक्स ने भी आमिर खान पर वार किया है. नेटफ्लिक्स (Netflix ) ने आमिर खान के साथ ‘लाल सिंह चड्ढा’ की डील को कैंसिल कर दिया है. वहीं, अब इस फिल्म को OTT पर भी कोई खरीदने को तैयार नहीं है.
ऑनलाइन मीडिया रिपोर्ट (online media reports) ने सूत्रों के हवाले से दावा किया है कि फिल्म को बॉक्स ऑफिस (box office) पर बुरी तरह से पिटता हुआ देख नेटफ्लिक्स ने आमिर खान के साथ हुई डील को कैंसिल कर दिया है.
बताया जा रहा है कि, आमिर खान और वायकॉम ‘लाल सिंह चड्ढा’ के डिजिटल राइट्स के लिए तकरीबन 200 करोड़ रुपये चाहते थे. साथ ही आमिर खान ने नेटफ्लिक्स से थिएटर और ओटीटी रिलीज के बीच तीन महीने का अंतर रखने की मांग भी की थी, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म के बुरी तरह से पिटने के बाद नेटफ्लिक्स को अब इस फिल्म में कोई दिलचस्पी नहीं रही है और यही कारण है कि उन्होंने इस डील को कैंसिल कर दिया है. वहीं, नेटफ्लिक्स के साथ डील कैंसिल होने के बाद अब आलम ये है कि इस फिल्म को कोई भी ओटीटी प्लेटफॉर्म खरीदना नहीं चाहता है. हर ओटीटी प्लेटफॉर्म ने अपने-अपने हाथ खड़े कर दिए हैं.
Average Rating