Ramgarh : रामगढ़ के प्रसिद्ध शक्तिपीठ रजरप्पा मंदिर स्थित दामोदर-भैरवी संगम में शनिवार की सुबह एक युवक बह गया. मृतक की पहचान गोला प्रखंड के पिपराजरा ग्राम निवासी 35 वर्षीय संतोष मांझी के रूप में की गई है. बताया जा रहा कि शनिवार की युवक सुबह छिलका पुल पार कर मंदिर की दिशा की ओर आ रहा था. इसी दौरान यह भैरवी नदी के पानी के तेज बहाव में आ गया. छिलका पुल के ऊपर से बह रहे पानी से होकर पार करने के दौरान, वहां पर मौजूद दुकानदार आवाज लगाकर उसे पुल से होकर जाने के लिए मना करते रह गए लेकिन, वह नहीं माना. उसकी छोटी से लापरवाही से इतनी बड़ी घटना हो गई. पानी की तेज धार के साथ जिंदगी बचाने की जद्दोजहद करते हुए वह पानी में विलीन हो गया.
वहीं, युवक जिंदा भी है या नहीं कहा नहीं जा सकता. दरअसल, जोरदार बारिश के बाद भैरवी नदी का जलस्तर बढ़ गया और भैरवा डैम को खोल दिया गया. हालांकि, लोगों को इस खतरे से दूर रखने के लिए मंदिर न्याय समिति की ओर से बार-बार माइकिंग की जा रही है.
Average Rating