शर्मनाक, भरी पंचायत में महिला को निर्वस्त्र कर पीटा, जाने क्या है पूरा मामला

jharkhandtimes

Jharkhand Crime News
0 0
Read Time:3 Minute, 51 Second

Crime In Jharkhand: दुमका जिले के सरैयाहाट थाना क्षेत्र के भोराटांड़ गांव से मानवता को शर्मसार करने का एक मामला सामने आई है। यहां एक आदिवासी महिला को निर्वस्त्र कर पिटाई की गई है। इस मामले में सरैयाहाट थाना में केस दर्ज कर लिया गया है।

दरअसल, आदिवासी महिला ने सरैयाहाट थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है कि कल मेरी बेटी भोराटांड़ गांव के ओम प्रकाश के घर गई थी तो वहां ओम प्रकाश की पत्नी ने उसे पकड़ कर बंधक बना लिया। वह कहने लगी कि जब मैं इसकी पत्नी हूं तो तुम यहां क्यों आई? उसने गांव वाले को इकट्ठा कर लिया. मुझे जब इसकी जानकारी मिली तो मैं ओम प्रकाश के घर अपनी बेटी को छुड़ाने गई तो पहले से मौजूद लोगों ने एक पंचायत बिठाई। पहले मेरी बेटी पर 15 हजार रुपये का जुर्माना लगाया। इतना ही नहीं वहां काफी संख्या में महिलाएं भी जुट गई और सबों ने मिलकर मुझे निर्वस्त्र कर जमकर पीटा।

हालाकिं, इस पूरे मामले की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने महिला को पंचायत के चंगुल से छुड़ाकर सरैयाहाट सीएचसी ले जाकर इलाज करवाया। पुलिस ने बयान दर्ज करते हुए 14 नामजद समेत 100 अज्ञात ग्रामीणों के खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज कर ली है। इसमें धारा 147, 149, 323, 354 और 354बी अंकित की गई है। खास बात यह है कि महिला को निर्वस्त्र कर उसकी पिटाई करने वालों में 10 महिलाएं थीं। इन सबों पर FIR दर्ज कर लिया गया है। इस मामले में कुल 15 नामजद और 150 लोगों के खिलाफ केस हुआ है।

सरैयाहाट के थाना प्रभारी विनय कुमार ने बताया कि जमुनिया गांव की एक महिला को निर्वस्त्र कर पीटने का मामला सामने आया है। दरअसल भोराटांड़ गांव के ओम प्रकाश हेम्ब्रम जो शादीशुदा है उसका प्रेम संबंध जमुनिया गांव की एक महिला से चल रहा था। प्रेमिका जब ओम प्रकाश के घर पहुंची तो वहां पहले से मौजूद उसकी पत्नी उसे देख भड़क उठी और गांव वालों को इकट्ठा कर लिया।

उन्होंने आगे कहा कि जिस महिला ने निर्वस्त्र कर पीटने का आरोप लगाया उसके बयान पर हमने केस दर्ज कर लिया है। जबकि दूसरे पक्ष से ओम प्रकाश की पत्नी ने भी अपने पति, उसकी प्रेमिका और प्रेमिका की मां पर मारपीट का मामला दर्ज कराया है। उन्होंने कहा कि जिस महिला के साथ मारपीट हुई है उसका इलाज सरैयाहाट के अस्पताल में कराया गया है. उसकी स्थिति बिल्कुल सामान्य है। हमलोग उनसे बात कर सारी जानकारी प्राप्त कर रहे हैं और उसके मुताबिक आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

वहीं, महिला को निर्वस्त्र कर पिटाई करने के मामले में दुमका के एसपी अंबर लकड़ा ने कहा कि मामला गंभीर है और जो भी दोषी है उसे जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

 

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment