New Delhi: देश के राजधानी दिल्ली के गाजीपुर में मानवता को शर्मशार कर देने वाला घटना सामने आया है. जहां एक 35 वर्षीय महिला के साथ कथित तौर पर गैंगरेप किया गया. दो लोगों ने महिला का अपहरण (Kidnap) कर उसे अपनी हवस का शिकार बनाया. अभी तक इस मामले में किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. पूरा मामला बुधवार देर रात की है.
वहीं, घटना की जानकारी मिलने के बाद दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने गंभीर अवस्था में जख्मी पड़ी महिला को पास के हॉस्पिटल में भर्ती कराया है. इसके बाद डॉक्टरों ने उसे सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया, जहां पीड़ित महिला का ऑपरेशन किया गया. वहीं पुलिस के अनुसार, पीड़िता गाजीपुर पोल्ट्री बाजार के गेट नंबर एक के पास पड़ी मिली. देर रात एक लावारिस महिला के बारे में PCR कॉल मिलने के बाद उसे प्रारंभिक इलाज के लिए लाल बहादुर शास्त्री हॉस्पिटल ले जाया गया. जहां से पीड़िता को बेहतर उपचार के लिए सफदरजंग अस्पताल में रेफर कर दिया गया. डिप्टी कमिश्नर प्रियंका कश्यप ने बताया कि पीड़ित महिला के बयान पर केस दर्ज कर लिया गया है और इस घटना की तहकीकात की जा रही है.
Average Rating