सीतापुर के एक छात्र ने प्रिंसिपल को 3 गोली मारी, जाने क्या है मामला

jharkhandtimes

Crime In UP
0 0
Read Time:4 Minute, 8 Second

Crime In UP: उत्तर प्रदेश के सीतापुर में बड़ी वारदात हुई है. यहां इंटर के एक छात्र ने स्कूल में प्रिंसिपल को गोली मार दी. छात्र ने 3 गोली मारी. वह चौथी बुलेट तमंचे में लोड कर रहा था, तभी फायरिंग की आवाज सुनकर टीचर्स और छात्र आ गए. यह देखकर आरोपी मौके से भाग गया. प्रिंसिपल की हालत गंभीर है. उनको लखनऊ के लिए रेफर किया गया है. बताया जा रहा है कि शुक्रवार को स्कूल में मारपीट करने पर आरोपी छात्र को प्रिंसिपल ने डांट दिया था. इसी बात से वह नाराज था.

मामला सदरपुर थाना क्षेत्र के आदर्श राम स्वरूप इंटर कॉलेज (Adarsh Ram Swaroop Inter College) की है। शनिवार सुबह 8.30 बजे प्रिंसिपल राम स्वरूप वर्मा (Principal Ram Swaroop Verma) अपने रूम में बैठे हुए थे. तभी आरोपी छात्र गुरविंदर सिंह कौर (Accused student Gurvinder Singh Kaur) कमरे में पहुंचा। पुलिस ने बताया, “गुरविंदर ने पहले प्रिंसिपल से नमस्ते किय। इसके बाद उसने तुरंत तमंचा निकाला लिया। यह देखकर प्रिंसिपल ने भागने की प्रयास की. तभी छात्र ने उन पर फायरिंग कर दी. प्रिंसिपल के कमर में पीछे की ओर 3 गोली लगी है. उनकी हालत गंभीर है.”

पुलिस ने बताया,” 3 गोली मारने के बाद भी आरोपी छात्र चौथी गोली तमंचे पर लोड कर रहा था। फायरिंग की आवाज सुनकर टीचर्स दौड़कर पहुंच गए। यह देखकर आरोपी छात्र मौके से फरार गया. आरोपी की तलाश में कई टीम लगाई गई है. वारदात का पता चलते ही आरोपी छात्र का परिवार भी घर बंद करके फरार हो गया है. उनका पता किया जा रहा है। आरोपी परिवार का इकलौता बेटा है। पिता किसान है.

स्कूल के टीचर्स और छात्रों ने बताया कि शुक्रवार को स्कूल में प्रैक्टिकल फाइल चेक हो रही थी. इसी दौरान इंटर के ही एक अन्य छात्र रोहित से गुरविंदर का विवाद हो गया था. दोनों छात्रों में मारपीट हुई थी। इसके बाद गुस्से में गुरविंदर ने क्लास की कुर्सियां तोड़ दी थी. खबर जब प्रिंसिपल राम सिंह वर्मा तक पहुंचे तो उन्होंने दोनों छात्रों को कमरे में बुलाया. वहां दोनों को फटकार लगाई। कहा था कि दोबारा ऐसा किया तो स्कूल से बाहर कर देंगे। बताया जा रहा है कि इसी दौरान प्रिंसिपल ने गुरुविंदर को थप्पड़ मार दिया था.

दरअसल, वारदात के बाद स्कूल स्टाफ ने बताया कि शुक्रवार को जब प्रिंसिपल ने डांटा था तो गुरविंदर कमरे से बाहर आया था. उसने वहां खड़े स्टाफ से कहा था कि “प्रिंसिपल ने मुझे मारा है। कल मैं उन्हें गोली मार दूंगा.” प्रिंसिपल के परिजन ने भी कहा कि धमकी देने के बाद भी स्कूल प्रबंधन ने ध्यान नहीं दिया. इसी वजह से यह वारदात हुई है.

वहीं, वारदात के बाद पुलिस ने रोहित को कस्टडी में ले लिया है. रोहित से ही शुक्रवार को गुरविंदर का विवाद हुआ था। उधर, पुलिस ने बताया कि आरोपी गुरुविंदर की उम्र 19 वर्ष है। पहले भी वह स्कूल में विवाद कर चुका है.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
100 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment