झारखंड: धनबाद में रविवार को एक जोरदार विस्फोट हुआ है, इस विस्फोट में चार बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गये हैं, इस दुर्घटना में एक की हालात गंभीर हैं, इस घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई है, वहीं, पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है, पुलिस का बताया है कि वो जल्द से जल्द इस मामले को सुलझा लेगी।
जोगता थाना क्षेत्र के जंगल में रविवार शाम को बेर तोड़ रहे बच्चों की ईंट जब एक ढूह पर पड़ी तो वहां जबर्दस्त विस्फोट हुआ और बेर तोड़ रहे चार बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गये, जिसके बाद इलाके के लोगों में भय है, इस मामले को लेकर पुलिस ने बताया कि जीशान अंसारी, सोहराब, समर और शशांक नामक ये बच्चे शाम करीब पांच बजे जब जंगल में बेर तोड़ रहे थे तभी उनकी ईंट अचानक से एक ढूहे पर गिरी और जब तक बच्चे कुछ समझ पाते वहां जोरदार विस्फोट हुआ जिसमें ये चारों बच्चे घायल हो गये।
स्थानीय थाना प्रभारी पी झा ने कहा कि इन बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, उन्होंने बताया कि शशांक के दोनों हाथों में गंभीर ज़ख्म को देखते हुए उसे तुरंत दुर्गापुर के मिशन अस्पताल में रेफर कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि शेष तीन बच्चों की हालत खतरे से बाहर है.
उन्होंने बताया कि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और यह पता करने की कोशिश कर रही है कि किस प्रकार का विस्फोटक हुआ था. हम जल्द से जल्द इस मामले को सुलझा लेंगे, वहीं, इस घटना के बाद इलाके के लोगों में भय है, वो पुलिस से इस मामले को जल्द से जल्द सुलझाने की मांग कर रहे हैं।
Average Rating