Patna : बिहार के मोतिहारी जिले में भीषण सड़क हादसा का मामला सामने आया है. 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि पूर्वी चंपारण जिला के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र स्थित बैरिया माई स्थान के समीप एनएच 28 बी पर मुजफ्फरपुर से मोतिहारी की ओर आ रहा बालू लदा ट्रक सवारियों से भरे ऑटो पर पलटा गया. इस हादसे में ऑटो सवार सभी लोग दब गए. घटना के बाद वहां अफरा-तफरी और चीख पुकार मच गई. इधर, सुचना मिलने पर प्रशासनिक टीम घटना स्थल पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरु किया. रेस्क्यू के दौरान 5 लाश निकाले गए जिसमें 4 महिला और एक बच्चे का शव निकाला गया. घटना के बाद ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया.
जानकारी के अनुसार, मधुबन थाना क्षेत्र के राजेपुर तेतरिया से एक ही परिवार के लगभग दर्जनभर लोग ऑटो पर सवार होकर नेशनल हाइवे स्थित बैरिया देवी मंदिर में शिव चर्चा करने जा रहे थे. इसी बीच हाइवे पर ऑटो और बालू लदे ट्रक के बीच भिड़ंत हो गई. हादसे के बाद बालू से लदा ट्रक ऑटो पर पलट गया जिससे ऑटो सवार लोग उसमें दब गए.
Average Rating