झारखण्ड : पलामू जिला मुख्यालय स्थित मेदिनीनगर में दो पुलिस के जवान आपस में भिड़ गये. वहीं, बात हाथापाई से आगे बढ़कर गोलीबारी तक पहुंच गयी. दोनों की किस्मत अच्छी रही कि किसी को गोली नहीं लगी.
बता दे की शुक्रवार को पुलिस के दो जवान आपस में भिड़ गए. जिसमें से एक जवान ने गुस्से में दूसरे जवान को जान से मारने के लिए अपने पिस्टल से गोली चला दिया. जवान की किस्मत ठीक रही गोली उसे नहीं लगी. पुलिस लाइन में फायरिंग से पूरे पुलिस Departments में सनसनी फैल गई.
वहीं, घटना में शामिल दोनों जवानों पर विभागीय कारवाई शुरू कर दी गई है. उन्हें निलंबित (Suspended) कर दिया गया है. घटना सुबह 10 बजे हुई. एक पुलिस जवान शशिरंजन शराब के नशे में धुत था. उसका पहले से ही किसी बात को लेकर साथी जवान वीरेंद्र पासवान के साथ विवाद चल रहा था. शराब के नशे में एक बार फिर इस जवान ने विवाद शुरू कर दिया.
कहासुनी से बात गोली चलने तक पहुंच गया. शशिरंजन ने अपना इंसास राइफल वीरेंद्र की ओर तान दिया. शशिरंजन की इस हरकत से वीरेंद्र सतर्क हो गया था. उसने बंदूक को पकड़ लिए और बैरल ऊपर की ओर कर दिया. जिससे गोली एक पेड़ में जाकर लगी. इस घटना की जानकारी तत्काल शहर थाना को दी गई. दोनों जवानों को थाना लाकर पूछताछ किया गया. इनका मेडिकल जांच भी कराया गया. जिसमें शशिरंजन के नशे में होने की पुष्टि हुई है. सदर एसडीपीओ ऋषभ गर्ग ने शहर थाना पहुंच कर मामले का छानबीन किया. एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया है कि दोनों जवान झगड़ गए थे. उन्हें सस्पेंड किया गया है.
Average Rating