मध्य प्रदेश के मनासा (नीमच) में मानवता को शर्मसार कर देने वाला घटना प्रकाश में आया है. यहां एक बुजुर्ग को मुसलमान होने के शक में पीट-पीटकर मार डाला गया. हत्या का आरोप एक BJP नेता पर लगा है. इस घटना का सोशल मीडिया (Social Media) पर वीडियो भी वायरल हुआ है, जिसमें आरोपी तमाचे मारते हुए बुजुर्ग से आधार कार्ड दिखाने के लिए कह रहा है. मारे गए पीड़ित की पहचान रतलाम जिले के भंवरलाल जैन के तौर पर हुई है.
बताया जा रहा है कि मृतक बुजुर्ग के भाई राकेश जैन के मोबाइल में एक वीडियो आया. दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में एक व्यक्ति उनके भाई मानसिक रूप से बीमार भंवरलाल जैन को चांटे मारते हुए नजर आया. वीडियो में सुना जा सकता है कि मारपीट करने वाला शख्स बुजुर्ग से पूछते नजर आ रहा है, क्या तेरा नाम मोहम्मद है? जावरा (रतलाम) से आया है? चल तेरा आधार कार्ड बता. मार खाने वाला बुजुर्ग दयनीय हालत में कहते हुए नजर आ रहा है कि 200 रुपये ले लो. वहीं, राजेश चत्तर का कहना है भाई भंवरलाल भोलेपन के वजह से कुछ बता नहीं पाए होंगे. उनके साथ दिनेश ने बुरी तरह मारपीट की. शंका है कि इसी से मौत हुई. पोस्टमॉर्टम (Postmortem) के समय शरीर पर मारपीट के निशान भी थे. मारपीट करने वाले ने उनकी जेब से 200 रुपए भी निकाल लिए. वहीं, पुलिस ने मामले में हत्या का केस दर्ज किया है. बुजुर्ग के परिवार ने दोषी पर कार्रवाई की मांग की है.
इस बीच वीडियो को ट्वीट करते हुए कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा है कि मुझे जानकारी मिली है कि BJP के दिनेश कुशवाह के विरुध्द धारा 302 के अंतर्गत जुर्म क़ायम किया गया है. देखते हैं गिरफ़्तारी होती है या नहीं.
Average Rating