अमेरिका के फ्लोरिडा से एक दिलदह लादेन वाला मामला सामने आई है। यहां एक महिला ने अपने पालतू कुत्तों (Woman shoot pet dogs with air gun) पर एयर गन से कई बार हमले किए जिसके बारे में जानकर लोग दंग हैं।
डेली स्टार (Daily Star) की रिपोर्ट के मुताबिक फ्लोरिडा (Florida, America) की रहने वाली 37 साल की जेमी लिन कुजावा (Jamie Lynn Kujawa) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। क्योंकि उन्होंने अपने पालतू जानवरों को काफी यातनाएं दीं। जेमी के पास 3 पालतू कुत्ते थे, बिल्ली थी, एक फेरेट और चिड़िया थी। उसके पड़ोसियों ने हर्नैंडो काउंटी शेरिफ ऑफिस (Hernando County Sheriff’s Office) में पिछले महीने शिकायत दर्ज की थी कि उन्होंने जेमी के घर में कई बार एयर गन चलने की और कुत्तों के चीखने की आवाजें सुनी हैं।
जानकारी के लिए आपको बता दे की 19 अप्रैल को एनिमल कंट्रोल ऑफिसर जब महिला के घर आए तो उन्होंने बीबी एयर गन के बारे में पूछताछ की। उसने साफ मना कर दिया कि उसके पास बंदूक ही। उसके कहा कि उसके तीनों कुत्तों के शरीर पर जो घाव नजर आ रहे हैं वो उनके आपस में लड़ने के बाद हुए हैं। महिला अपने कुत्तों की वैक्सिनेशन डीटेल भी नहीं मुहैया करवा पाई तो उस विभाग को शक हुआ। जब अधिकारी दोबारा आए तो उन्हें फिर से कुत्तों के पैर में ताजा घाव नजर आए जब उन्होंने चेक करने की कोशिश की तो कुत्तों को इतना दर्द था कि वो अपना पैर छूने भी नहीं दे रहे थे।
वहीं महिला ने अपने 2 कुत्तों को जब विभाग को सरेंडर कर दिया तो उनकी एक्स-रे जांच हुई जिससे पता चला कि कुत्तों के शरीर में अभी भी बंदूक की गोलियां यानी पैलेट मौजूद हैं। एक कुत्ते के शरीर में 61 बीबी यानी पैलेट और 19 लेड की पैलेट मौजूद थीं। जबकि दूसरे कुत्ते के शरीर में 71 बीबी पैलेट और 22 लेड पैलेट मौजूद थीं। जब उससे पूछा गया तो उसने कहा कि वो तभी ही कुत्ते पर गोली चलाती थी जब वो फेंस पार कर दूसरी तरफ जाने की कोशिश करते थे। इस भेद के खुल जाने के बाद जानवरों की प्रताड़ना को लेकर जेमी पर मामला दर्ज हो चुका है। अब अगर आरोप सिद्ध होते हैं तो उसे 5 साल की जेल और 38 लाख रुपये जुर्माना देना पड़ सकता है।
Average Rating