पालतू बिल्ली के काटने से हुई 33 साल के शख्स की दर्दनाक मौत!

jharkhandtimes

Pet cat bites on 33 years owner
0 0
Read Time:2 Minute, 42 Second

Pet Cat Bites: घर में पालतू जानवरों को रखना बहुत से लोगों का शौक होता है. इनमें भी लोग जिन जानवरों को ज्यादा पालते हैं, उनमें कुत्ते और बिल्लियां शुमार हैं। अक्सर कहा जाता है कि घर में पले जानवरों का वक्त पर टीकाकरण बहुत ज़रूरी होता है। दरअसल, 33 साल के हेनरिक को उनके घर में ही पली बिल्लियों में से किसी एक ने काटा था, लेकिन उन्हें नहीं पता था कि यही उनकी मौत की वजह बन जाएगी. 15 ऑपरेशन मिलकर भी उन्हें दर्दनाक मौत से नहीं बचा पाए। डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार उन्हें एक महीने तक अस्पताल में भर्ती रहना पड़ा था, जिसके बाद उनकी मौत हो गई।

जानकारी के लिए आपको बता दें की डेनमार्क के रहने वाले हेनरिक क्रेगबाउम प्लेटनर (Heinrich Kriegbaum Plattner) ने वर्ष 2018 में एक बिल्ली और उसके बच्चों को गोद लिया था। वे उन्हें शिफ्ट करने के लिए अपने साथ ले जा रहे थे, तभी उनमें से एक ने उनकी उंगली पर काट लिया था। हेनरिक इसे मज़ाक में ले रहे थे, लेकिन थोड़ी ही देर में उनका हाथ इतना ज्यादा सूज गया कि वे अस्पताल पहुंचे। डॉक्टरों ने उन्हें भर्ती कर लिया और वे महीने भर तक वहीं रहे. इस दौरान उनके 15 ऑपरेशन हुए, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। मामला के 4 महीने बाद भी उनकी उंगली ठीक से काम नहीं कर रही थी, जिसके बाद डॉक्टरों ने उंगली के एक हिस्से को काटने का फैसला लिया।

हालाकिं, उंगली को काटने के बाद भी हेनरिक को राहत नहीं मिली। उनकी मां के मुताबिक इस घटना से हेनरिक का इम्यून सिस्टम बहुत खराब हो गया था। उन्हें निमोनिया, गठिया और डायबिटीज़ हो गया और आखिरकार इसी साल अक्टूबर में हेनरिक की मौत हो गई। वहीं, बिल्ली के काटने से वे मांस खाने वाले बैक्टीरिया से संक्रमित हो गए थे। हेनरिक की पत्नी के अनुसार उनके पति की मौत तिल-तिलकर हुई है, ऐसे में किसी को भी बिल्ली के काटने की घटना हल्के में नहीं लेनी चाहिए, ये जानलेवा हो सकती है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment