धनबाद में बीच सड़क ट्रक पलटने के बाद कोयले की लूट

jharkhandtimes

Coal loot in Dhanbad
0 0
Read Time:2 Minute, 6 Second

धनबाद: झारखंड के धनबाद जिले के कोयलांचल में रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। खासकर जीटी रोड इलाके में आए दिन सड़क हादसे देखने को मिलते हैं। ताजा मामला गोविंदपुर थाना क्षेत्र का है, जहां पर कोयले से भरी एक हाइवा अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसके बाद काले हीरे की जमकर लूट हुई।

गोविंदपुर थाना क्षेत्र के कालाडीह मोड़ के पास कोयला से भरी एक हाइवा अनियंत्रित होकर पलट गई। इस घटना में ड्राइवर और खलासी बाल-बाल बच गए। हालांकि दुर्घटना के बाद ड्राइवर और खलासी वहां से भाग निकले। जिसके बाद आसपास के लोगों ने मिलकर कोयला लूट लिया। घटना के काफी देर बाद भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची थी। जिसका फायदा स्थानीय लोगों ने जमकर उठाया। बीते दिनों तोपचांची थाना क्षेत्र में टमाटर से भरी एक पिकअप वैन भी पलटने के बाद इसी तरह टमाटर की लूट देखी गई थी।

वहीं दुर्घटना के काफी देर तक गोविंदपुर थाना की पुलिस मौके पर नहीं पहुंची थी, जिस कारण यह लूट हुई है। हालांकि कोयला लूट रहे लोगों ने बताया कि वह जलावन के लिए कोयला अपने घर ले जा रहे हैं और सड़क पर बिखरे पड़े कोयले को ही वह उठा रहे हैं. कोयले को ले जाने से रोकने वाले एक व्यक्ति ने बताया कि ड्राइवर और खलासी घटना के बाद यहां से भाग गया है। मालिक ने उसे कोयले की रखवाली के लिए यहां भेजा है। लेकिन पुलिस के ना रहने के कारण वह व्यक्ति चाह कर भी कोयला ले जाने से नहीं रोक सका।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment