Jamshedpur :आसानी तूफान का असर अब झारखंड में दिखने लगा है पश्चिम बंगाल और उड़ीसा के सीमावर्ती इलाका चाईबासा सरायकेला और जमशेदपुर के इलाकों में अब तूफान कोहराम मचा रहा है. हवा काफी तेज चल रही है और तेज हवा के साथ मूसलाधार बारिश भले ही मौसम को कुल कर दिया है. लेकिन लोगों में दहशत है कि कहीं तूफान आफत न ला दे. वहीं, तूफान की रफ्तार बढ़ती जा रही है और तेज हवा लोगों को परेशानी में डाल रखा है.रोजमर्रा के काम करने वाले लोग जहां-तहां फंसे हुए हैं. जबकि सड़क सुनसान पड़ी है. हालांकि मौसम विभाग ने पहले ही संकेत दिया था कि तूफान को लेकर लोग सतर्क रहें.
वहीं, जमशेदपुर के साकची पुराना किताब-दुकान लाइन के अलावा कुछ अन्य जगहों पर सड़क पेड़ टूटकर गिर गये. राहत की बात यह रही कि बारिश की वजह से सड़क पर आवजाही नहीं के बराबर थी, इसलिए किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ. फिर भी पेड़ की टहनियां सड़क पर देर तक गिरने से बारिश छूटने के बाद भी आवागमन थोड़ी देर तक के लिये प्रभावित जरुर रहा.
Average Rating