नालंदा में पूर्व जिला परिषद के बेटे की हत्या, पीठ में गोली मारा

jharkhandtimes

Bihar Crime News
0 0
Read Time:2 Minute, 28 Second

Bihar Crime News: बिहार के नालंदा में अपराध के मामले बढ़ गए हैं। अपराधी सरेआम लूट और हत्या जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे है। ताजा मामला जिले के पावापुरी थाना क्षेत्र के बकरा गांव का है। जहां अज्ञात बदमाश ने पूर्व जिला परिषद के पुत्र को दिनदहाड़े गोली मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोगों ने बदमाशों को पकडने के लिए पीछा किया लेकिन वे सभी भागने में सफल हो गए।घटना की सुचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है।

जानकारी के लिए आपको बता दे की घटना पावापुरी थाना क्षेत्र के बकरा गांव की है। मृतक युवक की पहचान पूर्व जिला परिषद अनिता देवी के पुत्र इंद्रजीत कुमार उर्फ अंशु कुमार (24 वर्ष) के रूप में हुई है। मृतक की गांव में ही किराना दुकान है। जहां वह प्रतिदिन की तरह ग्राहकों को सामान बेच रहा था। इसी दौरान घात लगाकर बैठे बदमाश ने उसे पीठ में गोली मारी दी। गोली की आवाज होते ही ग्रामीणों ने पीछा करने का कोशिश किया लेकिन बदमाश तब तक भाग निकला। आनन-फानन में घायल को विम्स अस्पताल लाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

वहीं मृतक के परिजनों के अनुसार उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। फिलहाल इस घटना को लेकर गांव के किसी शख्स पर संदेह जताया जा रहा है। इधर, घटना की सुचना मिलते ही मौके पर पावापुरी डीएसपी, राजगीर डीएसपी और ओपी थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गए है। घटना को लेकर राजगीर एसडीपीओ प्रदीप कुमार (SDPO Pradeep Kumar) ने कहा कि अपराधियों धड़पकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है। जल्द से जल्द बदमाश को पकड़ लिया जाएगा।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment