UP: उत्तर प्रदेश के कौशांबी पुलिस ने एक ऐसे व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जिसकी तलाश 36 जिलों की पुलिस कर रही थी. उसके विरुद्ध 113 महिलाओं ने शिकायत दर्ज करवाई थी. कौशांबी पुलिस ने महिलाओं को फोन पर परेशान करने वाले शोहदे को गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम रावेंद्र मौर्या, उम्र-45 साल है. वहीं, पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, पुलिस से बचने के लिए यह आरोपी व्यक्ति ने कई फोन और फर्जी ID पर SIM ले रखे थे. हर बार किसी नए नंबर से लड़कियों को फोन करता था और उन्हें परेशान करता था.
पुलिस के मुताबिक, आरोपी रविंद्र कैशांबी के सैनी थाना क्षेत्र में ही रहता है. कई लड़कियों से शिकायतें मिलने पर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई के लिये टीम बनाई गई थी. वहीं, 36 जिलों में 113 महिलाओं ने रविंद्र मौर्य के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. कौशांबी पुलिस के पास भी एक ऐसे ही महिला ने अनजान नंबर से परेशान करने, अश्लील बातें करने से मना करने पर जान से मारने की धमकी देने की शिकायत दर्ज कराई थी. पुलिस ने मोबाइल नंबर से फोन को ट्रेस किया और कोरियांन गांव के रहने वाले रविंद्र मौर्य को गिरफ्तार किया.
इन जिलों से आई थीं शिकायतें
लखनऊ से 19 शिकायतें,उन्नाव, कानपुरनगर, अम्बेडकरनगर से 7-7 ,प्रयागराज से 6 ,प्रतापगढ़, रायबरेली, सीतापुर से 5-5 ,शाहजहांपुर, हरदोई, सुल्तानपुर से 4-4 ,संतकबीर नगर, मिर्जापुर, गोरखपुर, बांदा, अमेठी से 3-3 ,गाजीपुर, बाराबंकी, आजमगढ़, बहराइच, कौशांबी से 2-2 ,संतरविदास नगर, सोनभद्र, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, लखीमपुरखीरी, हमीरपुर, वाराणसी, बलरामपुर, गोंडा, जालौन, फतेहपुर, जौनपुर, अयोध्या, झांसी, कानपुर देहात से 1-1. वहीं, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ IPC की धारा 354, 419, 420, 68, 67, 71 और 294 के तहत मामला दर्ज किया है. अब मामले में आगे की जांच जारी है.
Average Rating