Ranchi :झारखंड के कई हिस्सों में खदान आवंटन मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की छापेमारी और झारखंड के खनन विभाग की सचिव पूजा सिंघल पर छापेमारी पर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) ने BJP पर हमला बोला है. CM सोरेन ने इस मामले पर कहा कि यह BJP की “गीदड़ भभकी” है. अब उनके पास कुछ कहने और करने के लिए रहा नहीं.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखंड में 20 साल तक हकूमत में रहे लेकिन कुछ भी काम नहीं करने के कारण सत्ता चली गई और राज्य हाथ से निकल गया. इसी की बौखलाहट में यह काम किया जा रहा है हालांकि इस बात का CM ने कोई साफ जवाब नहीं दिया कि जो छापेमारी हुई है उसके पीछे की मूल कारण क्या है. लेकिन इतना उन्होंने जरूर कहा कि मैं इस तरह की छापेमारी से ना तो भयभीत हूं ना तो डर रहा हूं. हां उन्होंने BJP पर आरोप जरूर लगाया कि आने वाले वक्त में अब BJP प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) का इस्तेमाल पंचायत और सरपंच के संपत्तियों की जांच में भी करेगी.
आपको बता दें कि ED ने शुक्रवार को झारखंड में बड़ी कार्रवाई करते हुए सीनियर IAS और राज्य की खनन व उद्योग सचिव पूजा सिंघल के कई ठिकानों पर छापेमारी की. पूजा और उनके करीबियों के 2 दर्जन ठिकानों पर एक साथ छापेमारी शुरू की गई. छापेमारी के बीच पूजा सिंघल के पति व कारोबारी अभिषेक झा के चार्टर्ड एकाउंटेंट (Chartered Accountant) के यहां से 19 करोड़ 31 लाख नकद बरामद की गई. वहीं अलग-अलग जगहों से 150 करोड़ से ज्यादा के निवेश के कागजात भी मिले हैं. हालांकि इस बारे में ED ने अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है.
Average Rating