रांची: मंगलवार को होने वाले ईद (Eid) की सुरक्षा को लेकर राजधानी रांची में चाक-चौबंद व्यवस्था की गयी है. ईद के दौरान शहर में कहीं कोई गड़बड़ी नहीं हो इसके लिए चप्पे चप्पे पर सुरक्षाबल तैनात रहेंगे. शहर की सुरक्षा के लिए सुबह छह बजे से राजधानी में दाे हजार अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है. जिसमें जिला बल, और रैफ की कंपनी भी शामिल रहेगी. वहीं, रांची के सीनियर एसपी सुरेंद्र कुमार झा (SP Surendra Kumar Jha) ने बताया कि रांची के कचहरी स्थित कंट्रोल रूम और धुर्वा स्थित नए कंट्रोल रूम से पूरे शहर की निगरानी की जाएगी. CCTV कैमरों से हर गतिविधियों पर नजर रखा जाएगा. सादे लिबास में भी पुलिस अधिकारी तैनात किए जाएंगे. इसके अलावा ड्रोन कैमरे से निगरानी होगी.
वहीं थानों में क्यूआरटी भी रिजर्व रखे गए हैं. इसके अलावा सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने PCR, टाईगर पुलिस और बीट पुलिस से भी लगातार संपर्क स्थापित करते रहने का निर्देश दिया गया है. बाइक दस्ता भी गली मोहल्लों में गश्त करेगी. सुरक्षा व्यवस्था की मॉनिटरिंग के लिए कंट्रोल रूम से निगरानी की जाएगी. एसएसपी ने थानेदारों को निर्देश दिया है कि क्षेत्र के हर संवेदनशील क्षेत्रों पर विशेष ध्यान हो. प्रमुख ईदगाह, मस्जिदों सहित अन्य धार्मिक स्थलों के आसपास अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किए गए हैं. थानेदार और DSP खुद अपने-अपने क्षेत्र में गश्त लगाते रहें. किसी तरह की सूचना मिलने के बाद अपने आस-पास से सटे थाना प्रभारी और DSP से संपर्क स्थापित कर सुरक्षा सुनिश्चित करें.
ईद के मद्देनजर सुरक्षा के दृष्टिकाेण से अग्निशमन और एम्बुलेंस की भी इंतेज़ाम की गई है. फायर ब्रिगेड की टीम काे चाैकन्ना रहने का निर्देश दिया गया है. वहीं, यातायात व्यवस्था काे सुगम बनाए रखने के लिए हरमू ईदगाह सहित प्रमुख जगहों पर ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. सभी काे विशेष ताैर पर जिम्मेवारी दी गयी है कि आने-जाने वाले लाेगाें काे किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हाे. शहर में जाम ना लगे. सुरक्षा में कहीं से कोई चुक ना हाे इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है.
SSP ने कहा है कि सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट करने वालों के खिलाफ FIR दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी. कई ग्रुप के एडमिन को थाना स्तर से आगाह किया गया है चेतावनी दी गई है कि किसी भी तरह की भड़काऊ पोस्ट किया गया, तो पोस्ट करने वाले और एडमिन पर कार्रवाई की जाएगी. साथ ही लोगों से अफवाहों से बचने की अपील की है. इसके लिए साइबर सेल में एक विशेष टीम बनाई गई है. टीम सोशल साइट्स पर भड़काऊ पोस्ट करने वालों पर निगरानी कर रही है.
Average Rating