सिमडेगा : कोरोना काल में गरीबों की मदद करने वाले बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने इस बार झारखंड के सिमडेगा जिले के बच्चों के लिए भिजवाया वाटर बोतल. बॉलीवुड स्टार सोनू सूद ने सूद चैरिटी फाउंडेशन के माध्यम से जिले के समाजसेवी प्रेम को 150 से जय्दा वाटर बोतल उपलब्ध कराया है.क्योकि ये गरीब बच्चों के बीच बांटा जा सके. ये बच्चे पानी लेकर स्कूल जा सके. जिससे इस गर्मी में डिहाइड्रेशन से बच सके.
एक्टर सोनू सूद बहुत पहले से जरूरतमंद बच्चों की मदद करते हैं प्रेम: प्रेम ने कहा का कि वे लगातार जरूरतमंद एवं बच्चों के लिए विभिन्न संगठनों से मदद लेकर रक्षा करते रहे हैं. इसी कड़ी में सूद चैरिटी फाउंडेशन के माध्यम से भी बच्चों के लिए 150 वाटर बोतल उपलब्ध कराया गया था. जिसे भी बच्चों के बीच वितरित किए. इधर मुंबई से आई नए वाटर बोतल की सौगात मिलने पर बच्चे भी काफी खुश हुए और इसके लिए प्रेम को एवं सोनू सूद को बच्चों ने धन्यवाद कहा.
कोडरमा के आशीष की सोनू सूद ने की मदद: बता दें कि फिल्म अभिनेता सोनू सूद गरीबों और असहायों की हमेशा मदद करते रहे हैं. सड़क हादसे में घायल कोडरमा के आशीष की भी सोनू सूद ने इलाज में मदद की थी. आर्थिक मदद के जरिए आशीष की जिंदगी बचाने में सोनू सूद ने सहयोग देकर रियल हीरो होने का परिचय दिया था जो हमेशा गरीब और जरूरतमंदों की मदद के लिए खड़ा रहता है.
Average Rating