Jharkhand News: पलामू में स्कूल बना अखाड़ा, स्कूल लेट आने की वजह पूछी तो प्रिंसिपल से उलझ गया प्यून, आपस में जमकर हुआ मारपीट

jharkhandtimes

When asked the reason for coming late to school, Peon got entangled with the principal
0 0
Read Time:2 Minute, 36 Second

पलामू : पर झारखंड के पलामू जिले में कुछ अलग ही नजारा सामने आया है. यहां एक स्कूल में प्रिंसिपल (करुणाशंकर तिवारी ) और प्यून (हिमांशु तिवारी) के बीच जमकर मारपीट हो गई. शुक्रवार सुबह साढ़े छह बजे हुई इस मारपीट का वीडियो अब सामने आया है. इसमें साफ देखा जा सकता है कि दोनों की बीच देर तक हाथापाई हुई. इतना ही नहीं, दोनों ने हाथों में डंडा भी ले रखा है और एक-दूसरे को भला-बुरा बोलते भी नजर आ रहे हैं. वहीं, स्कूल के अन्य टीचर और कर्मी इस लड़ाई को देखते हुए नजर आए. मारपीट की इस घटना में चपरासी को हाथ में चोट लगी है.

घटना के बारे में बताया गया है कि चपरासी हिमांशु तिवारी स्कूल में वक्त पर नहीं आते हैं. प्राचार्य करुणाशंकर का कहना है कि वक्त पर नहीं आने का चपरासी से कारण पूछने पर वह उलझ गया और गाली-गलौज पर उतारू हो गया.प्राचार्य ने आरोप लगाया कि चपरासी हिमांशु तिवारी स्कूल में साफ-सफाई भी नहीं करते हैं. परिसर में लगे बगीचे में वह पानी भी नहीं देता है. गर्मी के कारण पौधे सूख रहे हैं. वह हर दिन ड्यूटी की अवधि में बैठकर समय गुजारकर वापस घर चला जाता है.

उधर, चपरासी हिमांशु तिवारी ने बताया कि विद्यालय सुबह छह बजे पहुंचे थे. बिना किसी वजह से प्रिंसिपल करुणा शंकर तिवारी उलझ गए. उस पर डंडा चला दिया. हिमांशु तिवारी ने कहा कि चपरासी हैं तो क्या हम लोगों की कोई इज्जत नहीं है. साथ ही उसने प्रिसिंपल करुणाशंकर पर गंभीर आरोप लगाया और कहा कि प्रिंसिपल ने जिला स्कूल के छात्रावास का ईंट, लकड़ी और लोहा सब बेच दिया. इसका विरोध किया गया तो वह कार्रवाई की धमकी देने लगे.

बताया जा रहा है कि दोनों के बीच हुए विवाद का मामला शिक्षा विभाग (Education Department) तक पहुंच गया है. अधिकारी इस मामले में तफ्तीश के बाद कार्रवाई की बात कह रहे हैं.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment