लातेहार :झारखंड के लातेहार जिला में नाबालिग की शादी कराने पर शुक्रवार को लातेहार थाना में बीडीओ मेघनाथ उरांव ने लड़की के माता-पिता समेत 400 बाराती पर FIR दर्ज करायी है. मामला सदर थाना क्षेत्र के नावागढ़ गांव का है. BDO ने थाना में दिये आवेदन में कहा है कि 27 अप्रैल को कुरा की नाबालिग से नावागढ़ निवासी होरिल साव के पुत्र सुभाष कुमार प्रसाद की शादी तय हुई थी. वहीं, इसकी सूचना चाइल्ड लाइन के जिला समन्वयक आशुतोष कुमार से उन्हें मिली. उन्होंने तुरंत पंचायत सेवक संतोष उरांव के माध्यम से परिजनों को शादी नहीं कराने को लेकर समझाया. उन्होंने खुद लड़की के घर पहुंच कर माता-पिता से बात कर बाल विवाह प्रतिरोध अधिनियम 2006 के बारे में जानकारी दी.
इसके बावजूद 28 अप्रैल को नाबालिग की शादी करा दी गई. जिसके बाद 29 अप्रैल को प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंची और नाबालिग को उसकी ससूराल से लेकर बाल संरक्षण के कार्यालय में पहुंचा दिया. इस केस की जानकारी मिलने पर लातेहार प्रखंड विकास पदाधिकारी ने पंचायत सेवक संतोष उरांव से वस्तु स्थिति की जानकारी लेने के बाद नाबालिग की शादी को लेकर लड़की के मां-पिता समेत 400 लोगों पर लातेहार सदर थाने में FIR दर्ज कराई.
Average Rating