IPL 2022 : बुधवार को हैदराबाद और गुजरात के बीच मुकाबला खेला गया। रोमांचक मैच में GT ने SRH को 5 विकेट से हरा दिया, लेकिन हैदराबाद के तेज गेंदबाज उमरान मलिक ने सबका दिल जीत लिया। रफ्तार से मैच में 5 विकेट झटके गुजरात की आधी टीम को अकेले भेजा पवेलियन भेजा। ये पहला मौका है जब T-20 क्रिकेट में उमरान मलिक ने पंजा खोलते हुए 5 विकेट अपने नाम किए हैं। जम्मू कश्मीर के इस गेंदबाज ने 4 बल्लेबाजों को क्लीन बोल्ड किया और एक कैच।
शुभमन गिल को आउट करने के बाद नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने आए हार्दिक पंड्या को उमरान ने एक खतरनाक बाउंसर भी डाला जो उनके कंधे पर जाकर लगी।
कैसे उमरान ने मैच में 5 विकेट झटके जानिए
1. शुभमन गिल (बॉल की स्पीड- 144 KPH)
2. हार्दिक पंड्या ( बॉल की स्पीड- 143 KPH)
3. ऋद्धिमान साहा (बॉल की स्पीड- 153 KPH)
4. डेविड मिलर (बॉल की स्पीड- 148 KPH)
5. अभिनव मनोहर- (बॉल की स्पीड 146 KPH)
Average Rating