Weather Update In Jharkhand: झारखंड में हीट वेव का कहर अभी कायम रहेगा. 30-40 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से गर्म हवाएं बहने से तापमान में इजाफा दर्ज किया जा रहा है. लगातार बढ़ रही गर्मी व लू के थपेड़ों से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. बढ़ रही गर्मी को देखते हुए इससे बचने के लिए केंद्रीय आपदा विभाग ने सभी राज्यों के लिए एडवाइजरी जारी की है.
मौसम विभाग के मुताबिक, 29 अप्रैल से 2 मई 2022 के बीच मौसम में बदलाव की संभावना व्यक्त की गयी है. इस वक्त आसमान में हल्के बादल छाये रहेंगे, जबकि उत्तर-पूर्वी भाग में हल्की बारिश हो सकती है. वहीं 27 व 28 अप्रैल को रांची, बोकारो, धनबाद, पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, गढ़वा, पलामू, चतरा, कोडरमा व गिरिडीह में लू चलने की आशंका है. इस बीच झारखंड में मंगलवार को सभी जिलों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहा.
गर्मी को देखते हुए नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट ऑथरिटी (National Disaster Management Authority) द्वारा जारी की गयी एडवाइजरी में कहा गया है कि लोगों का मास्क पहना, सामाजिक दूरी का पालन सुनिश्चित करायें. ओआरएस का पैकेट स्वास्थ्य केंद्रों व आंगनबाड़ी केंद्रों में पर्याप्त मात्रा में मुहैया करायें. वहीं, गर्मी व लू की स्थिति को देखते हुए स्कूल, मीड डे मिल आदि के समय में परिवर्तन करें. स्कूल सुबह में जल्दी शुरू करायें व दोपहर से पहले बंद करायें. सार्वजनिक स्थलों पर पीने के पानी की अधिक मात्रा उपलब्ध करायें.
इस बीच मौसम विभाग ने राज्य की राजधानी रांची समेत पूर्वी व पश्चिमी सिंहभूम, बोकारो, कोडरमा, गिरिडीह, पूर्वी सिंहभूम, गढ़वा, पलामू, चतरा के किसानों को गर्मी के कहर से फसल को बचाने का गाइडलाइन (guideline) जारी किया गया है. प्रभाव आधारित पूर्वानुमान में इन जिलों को येलो अलर्ट में शामिल किया गया है. जहां गर्मी का जबरदस्त असर देखने को मिलेगा. जिससे फसलों के उत्पादन पर भी असर पड़ने की संभावना है. मौसम को लेकर कृषि विज्ञानी अजय कुमार सिंह ने कहा कि गेहूं, गरमा धान, गरमा मूंग व दलहनी फसलों की कटाई में देरी से गर्मी की वजह से दाने झड़ने की स्थिति उत्पन्न हो सकती है. इससे बचाव के लिए जल्द से जल्द कटाई कर लें. यदि कटाई संभव न हो तो बेशक एक निश्चित अंतराल पर पटवन करते रहें. वहीं सब्जी उत्पादकों को भी खेतों में नमी बनाए रखने का निर्देश दिया गया है.
Average Rating