पंजाब में सड़क हादसा, नहर में गिरी कार 5 की मौत,  जांच में जुटी पुलिस  

jharkhandtimes

Road accident in Punjab, 5 killed in canal car
0 0
Read Time:2 Minute, 4 Second

चंडीगढ़ः लुधियाना के पायल नगर के नजदीक देर रात एक बड़ा हादसा हुआ. नहर में एक कार गिर जाने कि वजह से 5 लोगों की मौत हो गई. एक व्यक्ति बुरी तरह से घायल है. पुलिस की प्राथमिक जांच में माना जा रहा है कि कार बेकाबू होकर नहर में गिर गई थी. लेकिन विस्तृत जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

मिली जानकारी के अनुसार हादसा सोमवार रात करीब 11.30 बजे के हुआ. कार में सवार होकर छह लोग जा रहे थे. जब वो पायल के नजदीक गांव झंमट पुल पर पहुंचे, तभी उनकी कार नहर में गिर गई. हादसे की खबर मिलने पर पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से कार को नहर से निकलवाया . कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त मिली है. पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान जतिन्दर सिंह (40) पुत्र भगवंत सिंह, जगतार सिंह (45) पुत्र बावा सिंह, जग्गा सिंह (35) पुत्र भजन सिंह, कुलदीप सिंह (45) पुत्र करनैल सिंह निवासी और जगदीप सिंह (35) पुत्र गुरमीत सिंह के रूप में हुई है.

कार में सवार संदीप सिंह पुत्र मेवा सिंह निवासी नंगला इस हादसे में बच गए हैं. वह नहर में तैरकर बाहर आने में कामयाब रहे. हादसे में जिंदा बचे संदीप को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने मंगलवार को शवों को बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. प्राथमिक जांच में माना जा रहा है कि कार बेकाबू होकर नहर में गिरी है.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
100 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment