Hazaribagh: झारखंड में बड़े पैमाने पर शिक्षकों की बहाली की जाएगी. राज्य के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो (Education Minister Jagarnath Mahto) ने कहा है कि झारखंड में शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए झारखंड सरकार (Jharkhand Government) एक लाख शिक्षकों को बहाली करने जा रही है. हजारीबाग दौरे पर पहुंचे शिक्षा मंत्री ने इस बात की घोषणा की है. शिक्षा मंत्री ने जिला से लेकर पंचायत तक सीबीएसई आधारित सरकारी स्कूल खोलने की भी घोषणा की है. शिक्षा मंत्री ने कहा कि राज्य में शिक्षकों के पद पर भारी वैकेंसी है जिसे पंचायत चुनाव के बाद भरा जाएगा.
शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो ने बताया कि हम लोग पंचायत चुनाव के बाद 26000 खाली पद तत्काल भरने जा रहे हैं. वहीं 1 लाख नए पदों का सृजन किया गया है और उसकी स्वीकृति भी दे दी गई है. वहीं, शिक्षा मंत्री ने बताया कि झारखंड में अंग्रेजी शिक्षा पाने के लिए लोगों का रूझान बढ़ता जा रहा है. ऐसे में कई गरीब छात्र हैं जो CBSE आधारित पढ़ाई करना चाहते हैं. लेकिन नहीं कर पा रहे हैं. उनके लिए अब झारखंड में पहली बार पूरे राज्य मे जिला, प्रखंड और पंचायतो में 11 CBSE आधारित स्कूल खोला जाएगा. शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो ने स्पष्ट कर दिया है कि पंचायत चुनाव के बाद राज्य भर में बड़ी तादाद में शिक्षा विभाग मैं वैकेंसी आने वाली है.
Average Rating