Ranchi: स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता (Health Minister banna Gupta) और निर्दलीय विधायक सरयू राय (Saryu Rai) के बीच पद के गलत इस्तेमाल को लेकर छिड़ी जुबानी जंग अब कानूनी रूप ले चुकी है. पद का गलत इस्तेमाल कर कोरोना प्रोत्साहन राशि निकासी के आरोप के खिलाफ स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने सरयू राय को लीगल नोटिस (legal notice) भेजा है. सरयू राय ने स्वीकार किया है कि 18 अप्रैल को दोपहर 2:00 बजे के करीब उनके ऑफिस को ईमेल के जरिए नोटिस मिला है. जवाब देने के लिए 21 अप्रैल तक का वक्त दिया गया है.
वहीं, सरयू राय ने एक बयान जारी कर कहा है कि स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता अपने एक वकील के माध्यम से मुझे नोटिस भेजा है. नोटिस ई-मेल द्वारा 18 अप्रैल को दोपहर दो बजे मेरे रांची ऑफिस को मिला है. नोटिस की मियाद परसों दोपहर में समाप्त हो जायेगी. राय ने कहा है कि नोटिस इस लायक नहीं है कि इसका जवाब दिया जाये. नोटिस की मियाद खत्म होते ही मंत्री जी मुझ पर केस करने का साहस करें. मैं मुकदमा की प्रतीक्षा करूंगा.
Average Rating