0
0
Read Time:1 Minute, 16 Second
Ranchi :झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) ने मंगलवार को देवघर के त्रिकूट रोप-वे हादसे में मारे गए लोगों के आश्रितों को 5-5 लाख रुपये मुआवजा देने का फैसला किया था. वहीं, झारखंड सरकार ने देवघर के त्रिकूट रोपवे हादसे में मारे गये लोगों के परिजनों को सोमवार को मुआवजे की राशि से संबंधित चेक सौंपा. कृषि मंत्री बादल पत्रलेख, खेल मंत्री हफीजुल अंसारी और विधायक नारायण दास की उपस्थिति में घटना में मारे गये लोगों के परिजनों को देवघर में चेक सौंपा.
7 अप्रैल की शाम को हुए रोपवे हादसे में राकेश कुमार मंडल, शोभा देवी और एक अन्य महिला की मौत हो गयी थी. Airforce, ITBP और NDRF की टीम ने 46 लोगों का रेस्क्यू (Rescue) किया था, जो 45 घंटे तक चला था. सरकार की तरफ से की गयी एलान के बाद सहायता रकम से संबंधित चेक परिजनों को दी गयी.
Average Rating