बोकारो में थाने के बाहर खड़े कोयला लदे दो ट्रक जल कर खाक, कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू

jharkhandtimes

two trucks carrying coal parked outside the police station were burnt to ashes In Bokaro
0 0
Read Time:1 Minute, 50 Second

Bokaro: झारखंड के बोकारो के गोमिया थाने में दो वाहनों में आग लग गई. थाना परिसर में खड़े कोयला लदे दो ट्रकों में सोमवार सुबह करीब 4 बजे आग लग गई. आग लगने की सूचना मिलते ही गोमिया थाना की पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और अग्निशमन विभाग को इसकी सूचना दी गई. जानकारी मिलने के बाद आग पर कंट्रोल के लिए दमकल की दो गाड़ियां पहुंची. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर कंट्रोल पाया गया. फिलहाल आग लगने का कारणों का पता नहीं चल सका है।

घटना के संबंध में पुलिस ने बताया कि साल 2011 के पुराने मुकदमे में कोयला लदे दोनों ट्रक सालों से थाने के बाहर खड़े थे. सुबह करीब 4 बजे सूचना मिली कि ट्रक में आग लग गई है. जब मौके पर पहुंचा तो देखे की एक ट्रक में भीषण आग लगी हुई है। उसी बीच आग की लपटों ने पास खड़ी दूसरे ट्रक को भी अपने चपेट में ले लिया। इसके बाद दोनों ट्रक धू-धू कर जलने लगे.

बताया कि आग लगने से एक ट्रक पूरी तरह से जल कर खाक हो गया. जबकि दूसरे ट्रक में लगी आग को वक्त रहते बुझा लिया गया. इससे कम नुकसान हुआ है. बीती रात पास में विवाह समारोह की एक बारात गुजरी है. इसमें पटाखेबाजी हो रही थी. ऐसी संभावना है कि उसी पटाखे की चिंगारी से आग लगी होगी लेकिन यह केवल आशंका है, सही तथ्यों की जानकारी जांच के बाद ही होगी.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment