Weather Update In Jharkhand: झारखंड के कई इलाके भीषण गर्मी की चपेट में है. कई जिलों में तेज लू भी चल रही है. इससे जनजीवन हाल बेहाल हो गया है. वहीं, राज्य के गोड्डा जिले का तापमान रविवार को राज्यभर में रिकॉर्ड कायम किया है. इस मामले में डालटेनगंज भी पीछे छूट गया है. चकेश्वरी में आज दिन का अधिकतम तापमान 44.6 डिग्री व न्यूनतम 36 डिग्री दर्ज किया गया है. विभाग के अनुसार लगातार 3 दिनों से जिले में रिकॉर्ड तोड़ गर्मी का देखने को मिला है. अप्रैल माह में सर्वाधिक गर्म दिन के रूप में रविवार को बताया गया है.
मौसम विभाग के अनुसार, जिले में 18 , 19 और 20 अप्रैल को दिन के मौसम में उतार चढ़ाव देखने को मिलेगा. धूप छांव की हालत के बीच तापमान में कुछ अंतर तो दिखेगी मगर गर्मी से राहत मिलना मुश्किल है. इस बीच बूंदा बांदी की भी संभावना बनती नजर आ रही है. मौसम वैज्ञानिक डॉ रजनीश प्रसाद ने बताया कि 19 अप्रैल के बाद तापमान में थोड़ी सी राहत मिलने की संभावना दिख रही है. वहीं, गर्म हवा की रफ्तार 15-20 किलोमीटर रफ्तार से चल रही है. इस बीच तेज धूप की वजह से शहर में लोगों का अवागमन कम दिखा. सड़कों पर बहुत ही कम लोगों का आना जाना दिखाई पड़ रहा है.
Average Rating