Ranchi :झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) ने मंगलवार को देवघर के त्रिकूट रोप-वे हादसे और लोहरदगा में हुई हिंसा को लेकर उच्चस्तरीय बैठक की. इस मीटिंग में CM हेमंत सोरेन ने हादसे और हिंसा में मारे गए लोगों के परिवारों को 5-5 लाख रुपये मुआवजा देने का निर्णय लिया है. साथ ही दोनों घटनाओं में जख्मी हुए लोगों का इलाज राज्य सरकार कराएगी. इसके लिए अधिकारियों को निर्देश भी दिया गया.
त्रिकूट रोपवे हादसा तथा लोहरदगा घटना के मृतकों के आश्रितों को 5-5 लाख रुपये की सहायता राशि देगी राज्य सरकार। साथ ही घायल हुए लोगों को सरकारी खर्चे पर बेहतर इलाज कराया जायेगा।
त्रिकूट रोपवे हादसे की जाँच के लिए उच्चस्तरीय समिति गठित करने हेतु मैंने निर्देश दे दिया है। pic.twitter.com/9uZ85MyrBz
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) April 12, 2022
मंगलवार को बरहेट से लौटने के बाद मुख्यमंत्री सोरेन ने CM आवासीय ऑफिस में दोनों घटनाओं को लेकर उच्चस्तरीय बैठक की. CM ने बैठक में रोप-वे हादसे की जांच के लिए उच्चस्तरीय जांच समिति गठित करने और समिति में रोप-वे से संबंधित विशेषज्ञों को भी शामिल किए जाने का निर्देश दिया है. बैठक में रोप-वे हादसे को लेकर FIR दर्ज करने के भी आदेश दिए हैं. वहीं, त्रिकूट रोपवे हादसा तथा लोहरदगा घटना के मृतकों के आश्रितों को 5-5 लाख रुपये की सहायता राशि देगी राज्य सरकार. साथ ही घायल हुए लोगों को सरकारी खर्चे पर बेहतर इलाज कराया जायेगा.
Average Rating