Ranchi: बाबनगरी देवघर से सटे पर्यटन स्थल त्रिकूट पर्वत पर हुए रोप-वे हादसे (Deoghar Ropeway Accident) के बाद हड़कंप मचा हुआ है. वहीं, बताया जा रहा है कि रोपवे में फंसे सभी फंसे लोगों को रेस्क्यू कर लिया गया है. रविवार की शाम चार बजे से फंसे लोगों को रेस्क्यू करने में दो दिनों का समय लग गया. सोमवार को करीब 32 लोगों को रेस्क्यू शाम तक किया गया था. अंधेरा होने की वजह से सोमवार को रेस्क्यू का काम रोक दिया गया था. मंगलवार को अहले सुबह से रेस्क्यू का काम फिर से शुरू किया गया था. एक बजे तक रेस्क्यू का काम पूरा कर लिया गया. सभी 15 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया.
रेस्क्यू का काम एयरफोर्स (AIR FORCE), इंडियन आर्मी (Indian Army) , एनडीआरएफ (NDRF) , आईटीबीपी (ITBP) और जिला प्रशासन ने मिलकर किया. रेसक्यू करने में एयरफोर्स के एमआई-17 हेलिकॉप्टर की अहम भूमिका रही. कुल मिलाकर 46 लोगों को रेस्क्यू किया गया. 40 घंटे तक फंसे सभी लोगों को रेस्क्यू के बाद जिला के सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है. हालांकि हादसे के समय ही एक महिला की मौत हो गयी थी.
वहीं रेस्क्यू के बीच एक 48 वर्षीय व्यक्ति राकेश मंडल की मौत हेलिकाप्टर से गिर जाने की वजह से हो गयी. आज फिर रेस्क्यू के दौरान एक महिला की मौत हो गई. मृतक के परिवार वालों को मुआवजे के लिए देवघर में लोगों ने सड़क जाम कर दिया है. जिसे प्रशासन हटाने की कोशिश कर रहा है. स्थानीय ग्रामीणों ने भी रेस्क्यू ऑपरेशन में भरपूर मदद की.
Average Rating