झारखंड के देवघर में त्रिकुट पर्वत पर रोप-वे हादसे का मंगलवार को तीसरा दिन है. आखिरी ट्रॉली में फंसे दो और लोगों को निकाल लिया गया है.अब सिर्फ 2 लोग फंसे हैं. वहीं, देवघर रोपवे हादसे के बाद झारखंड सरकार एक्शन में आ गयी है, सीएम हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) समेत सभी मंत्रियों ने जांच की बात कही है. उन्होंने कहा है कि हम घटना की उच्चस्तरीय जांच करायेंगे, साथ ही साथ हुए हादसे पर गहरा दुख जताया है. उन्होंने कहा कि त्रिकूट पहाड़ पर हुई घटना और इसमें हुई मौतों पर अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं.
हादसे के बाद युद्धस्तर पर राहत और बचाव कार्य किया जा रहा है. एनडीआरएफ और बचाव दल द्वारा लोगों को सकुशल निकालने का कोशिश जारी है. इसमें विशेषज्ञों की भी सहायता ली जा रही है. इस हादसे पर सरकार की पूरी नजर है. वहीं, पर्यटन मंत्री हफीजुल हसन सोमवार दोपहर करीब 11:30 बजे त्रिकूट रोपवे के पास पहुंचे. वह लगभग दिन भर मौके पर ही मौजूद रहे. स्थिति की जानकारी लेने के बाद उन्होंने कहा : घटना दुःखद है. इस मामले की जांच करायी जायेगी. दिख रहा है पुलिया टेढ़ा था, कई दिनों से घिसा हुआ चल रहा था. एजेंसी वालों ने पहले ध्यान देकर मेंटेनेंस क्यों नहीं कराया. टर्म एंड कंडीशन देखकर कंपनी को ब्लैक लिस्टेड करायेंगे.
Average Rating