Sahibganj: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) ने शहीद सिदो कान्हू की जयंती के अवसर पर सोमवार सुबह बरहेट प्रखंड के भोगनाडीह पहुंचे. यहां मुख्यमंत्री ने शहीद सिदो कान्हू चांद भैरव की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और नमन किया. बाद में CM भोगनाडीह स्थित शहीद के आवास पहुंचे. यहां शहीद के वंशज मंडल मुर्मू, भादो मुर्मू समेत अन्य से मिलकर उनलोगों का हालचाल जाना. हालांकि सिदो- कान्हु की जयंती के मौके पर पूर्व में यहां कई प्रोग्राम का आयोजन होना तय हुआ था, परंतु राज्य में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की घोषणा होने के बाद उक्त कार्यक्रमों को स्थगित कर दिया गया.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन दल बल के साथ शहीद सिदो-कान्हु का क्रांति स्थल बरहेट के पंचकठिया पहुंचे. यहां पारंपरिक रीति- रिवाज से पूजा अर्चना की तथा यहां बने शहीद स्थल पर पुष्प- माला अर्पित की. यहां प्रतिनिधि पंकज मिश्रा ने CM को शहीद के क्रांति स्थल को और सुसज्जित करवाने की जानकारी दी. इस मौके पर राजमहल के झामुमो सांसद विजय हांसदा भी साथ में मौजूद थे. बता दें कि मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जिला प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. बरहेट से लेकर बरहरवा तक जगह-जगह चेक पोस्ट बनाया गया है. सुरक्षा का विशेष ख्याल रखा गया है. दर्जनों पुलिसकर्मी और पदाधिकारियों के साथ मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं.
Average Rating