Pune News: पुणे-अहमदनगर हाईवे पर रविवार रात भीषण सड़क हादसा हुआ. एक अनियंत्रित कार डिवाइडर तोड़कर दूसरी तरफ से आ रही यात्री बस से जा टकराई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस पलट गई और घिसटते हुए एक होटल में जा घुसी.
जानकारी के लिए आप को बता दे की दुर्घटना में बस ड्राइवर की मौत हो गई जबकि बस में सवार 22 लोग घायल हुए हैं. इनमें से कई लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. बस के टकराने से होटल का भी नुकसान हुआ है. शिरूर तहसील के बजरंगवाड़ी इलाके में हुआ यह हादसा होटल के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. वहीं, जो वीडियो सामने आया है, इसमें एक बस सड़क पर आती हुई नजर आ रही है. इतने में सामने से आ रही कार उसे आगे से टक्कर मार देती है. इसके बाद बस खिलौने की तरह सड़क पर पलटकर सीधे होटल में घुस जाती है. बस के पलटते ही होटल के बाहर भगदड़ मच जाती है.
केस दर्ज कार ड्राइवर के खिलाफ
घायलों को शिरूर के एक प्राइवेट अस्पताल में एडमिट करवाया गया है. पुलिस ने कार चालक के खिलाफ शिकारापुर पुलिस स्टेशन में यातायात नियमों का उल्लंघन करने का मामला दर्ज किया है. दुर्घटना के बाद तकरीबन 2 घंटे तक पुणे-अहमदनगर हाईवे जाम रहा.
दरअसल, इस दुर्घटना में दीपक नरेंद्र अग्रवाल, मानिकचंद चिमनलाल जैन, हरीश कुमार विजयानंद दुबे, शरयू मनीष जखेते, प्रकाश अप्पासाहेब तुरमतमक , पूजा किसान खैरनार, समेत 22 लोग घायल हुए हैं. जिनका इलाज चल रहा है.
Average Rating