Weather Update In Jharkhand: झारखंड में आसमान से आग बरस रही है. अप्रैल के दूसरे सप्ताह में रिकॉर्ड तोड़ रहा गर्मी एक बार फिर से लोगों का हाल बेहाल कर दिया. सुबह 8:30 बजे से ही सूरज की किरणें रौद्र रूप दिखाना शुरू कर देती है और दोपहर होते-होते तापमान 41 डिग्री अधिकतम तक पहुंच जा रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक आनेवाले दिनों में तापमान 2 से 4 डिग्री तक और बढ़ सकता है.
मौसम विभाग के मुताबिक जमशेदपुर में सुबह नौ बजे की धूप ही चुभने लगती है. रविवार का दिन इस सीजन ही नहीं अब तक का सबसे गर्म दिन रहा. रविवार को शहर का तापमान 43 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया. मौसम विभाग के पास वर्ष 1981 से अब तक के आंकड़े मौजूद हैं. इस साल को छोड़ दे तो अप्रैल माह में अब तक सर्वाधिक तापमान 26 अप्रैल 2009 के दिन अधिकतम 34.6 डिग्री सेल्सियस पहुंचा था. इस साल मौसम ने अब तक के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिया है. रविवार की दोपहर में करीब तीन घंटे तक लू चली. इससे लोग परेशान रहे. रात का तापमान 26.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार आज भी तापमान 43 डिग्री सेल्सियस रहेगा. फिलहाल गर्मी से किसी प्रकार की राहत मिलने की उम्मीद नहीं है.
Average Rating